वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
भवनाथपुर : भवनाथपुर पुलिस ने प्रशिक्षु एसआइ सहदेव कुमार साह के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय गेट के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दोपहिया व तीन पहिया वाहनों के कागजात की जांच की गयी़ साथ ही बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोगों को वाहनों को जब्त किया गया.
बाद में कागजात आदि की जांच कर छोड़ दिया गया. साथ ही मोटरसाइकिल चालकों को चेतावनी दी गयी कि भविष्य में बाइक के समुचित दस्तावेजों को साथ रखें व हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाये़ वहीं चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोडिंग व नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ कर उठक बैठक कराया व उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा दिया. इस मौके पर प्रशिक्षु एसआइ सहदेव कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.