10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य, िशक्षा व िवकास के बारे में सोचनेवाले को ही प्राथमिकता

विधानसभा में कैसा हो जनप्रतिनिधि पर मतदाताओं ने रखे अपने विचार गढ़वा : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभात खबर द्वारा आयोजित चुनावी चौपाल में कैसा हो क्षेत्र का विधायक विषय पर मतदाताओं ने खुलकर अपनी बातें रखी. स्थानीय ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित चौपाल में मतदाताओं ने कहा कि जनता को गुमराह करनेवाले, झूठे […]

विधानसभा में कैसा हो जनप्रतिनिधि पर मतदाताओं ने रखे अपने विचार

गढ़वा : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभात खबर द्वारा आयोजित चुनावी चौपाल में कैसा हो क्षेत्र का विधायक विषय पर मतदाताओं ने खुलकर अपनी बातें रखी. स्थानीय ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित चौपाल में मतदाताओं ने कहा कि जनता को गुमराह करनेवाले, झूठे वादे करनेवाले व जातिवाद का जहर घोलनेवाले प्रत्याशियों को इस बार जनता पूरी तरह से नकार देगी.
मतदाताओं ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं नेताओं द्वारा वादों की बरसात की जाती है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद पांच सालों तक जनता के दुख-दर्द बांटने नहीं आते. इस बार के चुनाव में वैसे प्रत्याशी को अपना मत देंगे, जो हमेशा जनता के बीच रहता हो और उनके दुख-दर्द में अपनी भागीदारी निभागता हो.
मतदाताओं ने कहा कि इस बार वे अपना मत काफी सोच समझकर देंगे. इस संबंध में ज्ञान निकेतन स्कूल के प्राचार्य बसंत ठाकुर ने कहा कि उनका प्रतिनिधि सभी वर्गों का ख्याल रखनेवाला होना चाहिए. जो जनता के दुख-दर्द में शामिल रहता हो और परेशानियों को कम करता हो, वैसे प्रत्याशी उनकी पसंद हैं.
शिक्षक विनय दुबे ने कहा कि उनका जनप्रतिनिधि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करनेवाला होना चाहिए. साथ ही जनता की भावनाओं का आदर करे और सहजता के साथ जनता के बीच उपलब्ध हो. उदय प्रकाश ने कहा कि उनका प्रतिनिधि जनता को ठगनेवाला न हो. वे वैसे जनप्रतिनिधि का चयन करेंगे, जो जनता के साथ किये गये अपने वादे को ईमानदारी के साथ निभाये.
संतोष प्रसाद ने कहा कि वे अपना मतदान विकास के प्रति समर्पण की भाव रखनेवाले प्रत्याशी के पक्ष में अपना वोट करेंगे, ताकि क्षेत्र का समुचित विकास हो सके. वहीं आसिफ अली ने कहा कि वे इस चुनाव में क्षेत्र एवं शिक्षा का विकास करनेवाले प्रत्याशी को प्राथमिकता देंगे. नरेंद्र सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र में आज भी लोग बुनियादी सुविधाओं के लिये तरस रहे हैं.
लोगों को सड़क, शिक्षा, चिकित्सा की जरूरत है इसलिए वे वैसे प्रत्याशी को ही अपना मत देंगे, जो इसका निराकरण करे. जबकि मनोज कुमार ने कहा कि क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है, ऐसे में गढ़वा जिले में शिक्षा का विस्तार करनेवाला जनप्रतिनिधि उनकी पसंद बनेंगे. राजीव विश्वास ने कहा कि बेरोजगारी दूर करनेवाला व सभी को साथ लेकर चलनेवाला प्रत्याशी ही जनता का पसंद बनेगा.
खुर्शीद आलम ने कहा कि जो प्रत्याशी पांच साल तक जनता के बीच रहा हो और उनका दुख-दर्द बांटा हो उसे ही वे अपना वोट देंगे. उदय सोनी ने कहा कि जनता के बीच हमेशा रहनेवाला तथा रोजगार उपलब्ध करानेवाला उनका प्रतिनिधि होना चाहिए. नियामत अली ने कहा कि लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती है. इसका निदान करनेवाले को देंगे प्राथमिकता. पीयूष पांडेय ने कहा कि वादा निभानेवाले प्रत्याशी को इस चुनाव में वे प्राथमिकता देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें