13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपना काम खुद करें

सुराज दल के केंद्रीय अध्यक्ष ने छात्रावास का निरीक्षण किया, कहा गढ़वा : शहर के वार्ड नंबर तीन स्थित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास की दुर्दशा देख कर लगता है कि यहां सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का घोर अभाव है. छात्रों को अपना काम खुद करना चाहिए. उक्त बातें भारतीय सुराज दल के केंद्रीय अध्यक्ष सह […]

सुराज दल के केंद्रीय अध्यक्ष ने छात्रावास का निरीक्षण किया, कहा

गढ़वा : शहर के वार्ड नंबर तीन स्थित अनुसूचित जाति बालक छात्रावास की दुर्दशा देख कर लगता है कि यहां सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का घोर अभाव है. छात्रों को अपना काम खुद करना चाहिए.

उक्त बातें भारतीय सुराज दल के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व आइपीएस अधिकारी पीके सिद्धार्थ ने छात्रावास के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि छात्रावास में सुविधाओं का घोर अभाव है. यहां पानी, बिजली सहित अन्य सुविधाएं, जो छात्रों को मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है.

श्री सिद्धार्थ ने कहा कि इस छात्रावास में वर्ष 2013 में सरकार द्वारा मरम्मत करायी गयी थी, लेकिन संवेदक ने बिना कोई काम कराये राशि डकार ली और सुविधा यथावत रही. उन्होंने कहा कि इस परिसर में 10 शौचालय हैं, लेकिन मरम्मत के अभाव में नौ बंद पड़े हैं. छात्रों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. यह काफी दुखद व संवेदनशील मसला है.

श्री सिद्धार्थ ने छात्रावास का शौचालय खुद साफ करते हुए छात्रों से कहा कि जो काम उनके जिम्मे में है, उसे वे करें. सरकार सभी काम नहीं कर सकती. इसलिए साफ-सफाई की जिम्मेवारी खुद उठानी पड़ेगी. मौके पर उन्होंने कल्याण पदाधिकारी व बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर छात्रावास के जजर्र हाल को बारे में बताया व इसका निराकरण करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि वे शौचालय साफ कर समानुभूति का संदेश देना चाहते हैं, क्योंकि शौचालय साफ करनेवाले को हेय दृष्टि से समाज द्वारा देखा जाता है. उसे दूर करना होगा. इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक संजय कुमार, सुराज दल के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार गुप्ता, डॉ पतंजलि केसरी, डॉ विजय कुमार, प्रकाश शंकर, अमरदीप बैठा सहित छात्रावास के छात्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें