गढ़वा : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह रंका-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा 24 जुलाई को इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री हाजी हुसैन अंसारी व अकील अख्तर उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर स्थानीय गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में तैयारी जोर-शोर की जा रही है.
मंगलवार को कार्यस्थल का निरीक्षण करने पहुंचे मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. इस इफ्तार पार्टी में जिले भर से 10 हजार रोजेदार शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि कहा कि इफ्तार पार्टी में जिले के प्रत्येक प्रखंडों से 500-500 रोजेदार भाग लेंगे. श्री ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी सौहाद्र्र, एकता, भाईचारा व मिल्लत कायम करना है. उन्होंने कहा कि वे लगातार तीन वर्ष से गढ़वा में इफ्तार पार्टी का आयोजन करते रहे हैं. इस बार कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपराह्न् पांच बजे गढ़वा पहुंच जायेंगे. इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य नसीम अख्तर, युवा झामुमो जिलाध्यक्ष मदनी खां, परेश तिवारी, मनोज ठाकुर, राजेश तिवारी, मिथिलेश झा,आशीष अग्रवाल सहित पार्टी के कई लोग उपस्थित थे.