श्री बंशीधर नगर : अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने मंगलवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी बीडीओ व पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में एसडीओ ने बीएलओ बदलने पर विशेष रूप से चर्चा किया. उन्होंने कम से कम पारा शिक्षकों से बीएलओ का कार्य कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की जगह पंचायत सेवक, जन सेवक व आंगनबाड़ी सेविकाओं को बीएलओ कार्य में लगाया जाय. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा भी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाने का निर्देश प्राप्त है. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें बीएलओ कार्य में लगाने का निर्देश दिया.
बैठक में नगरउंटारी अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का, भवनाथपुर बीडीओ विशाल कुमार, केतार बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सगमा बीडीओ देवानन्द राम सहित अन्य सभी बीडीओ व पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे.