गढ़वा : डंडई थाना क्षेत्र के निमियांखांड़ पुल के पास हुई सोमवार की रात्रि हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये़ घायलों में मेराल थाना क्षेत्र के गेरुआ गांव निवासी अमेरिका चौधरी का पुत्र नंदलाल चौधरी, चिनियां थाना क्षेत्र के चपला गांव निवासी संजय चौधरी का पुत्र सुनील चौधरी व डंडई थाना क्षेत्र के जरही गांव निवासी हरिहर चौधरी का पुत्र उपेंद्र चौधरी का नाम शामिल हैं.
तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया़, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उपेंद्र चौधरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया़ जबकि नंदलाल चौधरी व सुनील चौधरी का इलाज सदर अस्पताल गढ़वा में चल रहा है. समाचार के अनुसार उक्त तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जरही गांव से मेराल थाना क्षेत्र के गेरुआ गांव जा रहे थे.
इसी दौरान डंडई के निमियांखांड़ पुल के समीप सड़क दुर्घटना हो गयी़ इसके बाद तीनों युवक घायलावस्था में घटनास्थल पर ही पड़े हुए थे, इसी बीच उस ओर से मोटरसाइकिल से गुजर रहे गेरुआ गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें सड़क पर पड़ा देख पहचान लिया और इसकी सूचना मोबाइल के माध्यम से उनके परिजनों को दी़ इसके बाद तीनों को इलाज के लिए गढ़वा अस्पताल में भर्ती कराया़