दो गुटों की झड़प में ओपी प्रभारी भी हुए जख्मी
बड़गड़ : भंडरिया थाना क्षेत्र के बड़गड़ प्रखंड अंतर्गत स्थानीय हनुमान मंदिर प्रांगण स्थित रामलीला मैदान को लेकर विगत 20 वर्षों से चले आ रहे विवाद में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें पांच लोग घायल हो गये. घायलों में स्थानीय हनुमान मंदिर कमेटी के सदस्य सह हिंदू जागरण मंच के बड़गड़ प्रखंड अध्यक्ष नारद प्रसाद, मुकेश प्रसाद, विकास कुमार, संतोष कुमार तथा दूसरे पक्ष के रामस्वरूप प्रजापति के नाम शामिल है. मंगलवार को सुबह हनुमान मंदिर की जमीन पर रामस्वरूप प्रजापति द्वारा किये जा रहे निर्माण की शिकायत लेकर मंदिर कमेटी के लोग बड़गड़ ओपी प्रभारी से मिले.
ओपी प्रभारी जग नारायण शर्मा ग्रामीणों की शिकायत पर रामस्वरूप प्रजापति द्वारा किये जा रहे निर्माण स्थल पर पहुंचकर काम बंद करने के लिये कहा. इसी बीच वहां उपस्थित कुछ ग्रामीणों पर रामस्वरूप प्रजापति एवं उसके परिवार के सदस्यों द्वारा लाठी डंडे से हमला कर उपरोक्त लोगों को घायल कर दिया. इस क्रम में ओपी प्रभारी भी आंशिक रूप से जख्मी हो गये.
रामस्वरूप प्रजापति एवं उसके परिजनों द्वारा किये गये हमले से आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरे बड़गड़ बाजार को बंद करा दिया. इसके बाद सभी ग्रामीण हनुमान मंदिर प्रांगण में जुट गये रामस्वरूप प्रजापति एवं उसके परिजनों द्वारा दोबारा भीड़ पर पत्थर चलाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये जिसमें ग्रामीणों द्वारा किये गये पथराव से रामस्वरूप प्रजापति भी घायल हो गया. भंडरिया थाना प्रभारी द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भंडरिया भेज दिया गया है.
मौके पर पहुंचे एसडीओ, एसडीपीओ
हनुमान मंदिर के जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की सूचना मिलते ही रंका एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, एसडीओ संजय पांडेय, भंडरिया थाना प्रभारी शंभु प्रसाद गुप्ता, सीओ सुलेमान मुंडारी, बड़गड़ बीडीओ विपिन कुमार भारती मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने में लग गये. ग्रामीण ऑन स्पॉट भूमि विवाद को सुलझाने की मांग को लेकर अड़े हुए थे.
इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने कैंप लगाकर दोनों पक्षों से कागजात लेकर कागजातों की जांच कर जमीन विवाद को सुलझाने में लगे हुए हैं. वहीं प्रशासन के काफी प्रयास के बावजूद ग्रामीण शाम 5:00 बजे पुनः अपनी दुकानों को खोल दिया. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई. खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन के लोग बड़गड़ में ही कैंप किये हुए हैं.
क्या है मामला
बड़गड़ स्टेट हनुमान मंदिर प्रांगण स्थित रामलीला मैदान की जमीन को लेकर पिछले लगभग 20 वर्षों से हीरा महतो के पुत्र रामस्वरूप प्रजापति के साथ मंदिर कमेटी एवं ग्रामीणों का विवाद चलता आ रहा है. उक्त जमीन विवाद का मामला न्यायालय में भी लंबित है. हनुमान मंदिर के जमीन का विवाद को लेकर पूछे जाने पर अंचल पदाधिकारी ने बताया कि उक्त जमीन रजिस्टर -2 में आनावाद बिहार सरकार का गैरमजरूआ जमीन के रूप में दर्ज है. नये खतियान में खाता नंबर 164, 1651 बटा 1929 प्लॉट का 40 डिसमिल एवं खाता नंबर 165 के प्लॉट 1656 में तीन डिसमिल जमीन हीरा महतो के नाम दर्ज है.
रामस्वरूप प्रजापति देव स्थल के नाम से दर्ज जमीन को अपनी जमीन बता कर हमेशा ग्रामीणों के साथ विवाद करता रहा है. उक्त जमीन को लेकर रामस्वरूप प्रजापति द्वारा पूर्व में दर्जनों ग्रामीणों पर 107 का मामला दर्ज कराया गया है, वहीं उक्त भूमि विवाद का मामला पूर्व से अनुमंडलीय न्यायालय में विचाराधीन है. न्यायालय द्वारा उक्त जमीन पर किसी तरह के निर्माण पर रोक लगायी गयी है. इसके बावजूद रामस्वरूप प्रजापति द्वारा अवैध तरीके से मकान का निर्माण किया जा रहा था. इसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने भंडरिया थाना को की थी.