हरिहरपुर : हरिहरपुर बस स्टैंड के पास सोमवार को शाम छह बजे दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें दोनों मोटरसाइकिल सवार घायल को गये.
जिसमें चौरा गांव निवासी सोबरन राम की स्थिति काफी गंभीर है. उसे गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. बताया गया कि दोनों बाइक काफी तेज गति से आ रहा था. साइड लेने के दौरान दोनों बाइक आपस में टकरा गये. सूचना मिलने के बाद हरिहरपुर ओपी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों को इलाज के लिए गढ़वा भेजा.