गढ़वा जिला मुख्यालय से गुजरी राष्ट्रीय राजमार्ग 75 तीन राज्यों बिहार, छतीसगढ़ व यूपी को जोड़ती है
गढ़वा : जिला मुख्यालय में तीन राज्यों को जोड़नेवाली मुख्य मार्ग पर आये दिन जाम के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ दो दशक से बाइपास सड़क की मांग और आश्वासन से शहरवासी अब ऊब गये हैं और इससे निजात चाहते हैं. गढ़वा जिला मुख्यालय बिहार, यूपी एवं छत्तीसगढ़ सड़क को जोड़ती है. शहर के बीच से राष्ट्रीय राजमार्ग -75 गुजरा है, जिस पर दिन रात सैकड़वों छोटे- बड़े वाहन गुजरते हैं.
सबसे परेशानी यात्रियों को गर्मी के दिनों में होती है और वर्तमान में 45 डिग्री तापमान में घंटों जाम में फंसने से यात्रियों को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है़ यद्यपि जिला प्रशासन द्वारा जाम से निजात को लेकर तीनों सड़कों में नो इंट्री की व्यवस्था की गयी है,लेकिन इससे कोई खास फायदा नहीं हो रहा है़ जब भी नो इंट्री खुलती है, तो पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो जाता है और लोग जाम में फंस जाते हैं.
जिला प्रशासन द्वारा गढ़वा-मुड़ीसेमर मार्ग में नामधारी कॉलेज के पास, गढ़वा-छत्तीसगढ़ रोड में टंडवा एवं गढ़वा रेहला रोड में आरकेवीएस संस्थान के पास नो इंट्री की व्यवस्था की गयी है़ इसके अलावा शहर के व्यस्ततम रंका मोड़ पर जाम को कंट्रोल करने के लिए महिला पुलिस सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी इस चिलचिलाती धूप में प्रतिनियुक्त किये गये हैं.
बावजूद नो इंट्री खुलने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ जाती है़ पिछले दिनों रंका मोड़ एवं मेनरोड में अनियंत्रित ट्रक ने दो ट्रांसफार्मर में धक्का मारकर बिजली व्यवस्था को ठप करा दी थी. वहीं दो ट्रक थाना के सामने भिड़ गये थे तथा एक ट्रक थाना के गेट के पास ही चहारदीवारी में धक्का मारकर उसे क्षत्तिग्रस्त कर दिया था.