वंशीधर नगर : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के नयाखाड ग्राम में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे अलकर ग्राम निवासी रामप्रीत घासी के ने महुआ चुनने के लिए महुआ के गिरे पत्तियों में आग लगायी थी. आग तेजी से लगभग 30 एकड़ में फैल गया. वन विभाग ने रामप्रीत घासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आग तेजी से चारों ओर पहाड़ों में फैल गयी. जिससे गांव में अफरा तफरी मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी घटना के लगभग तीन घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत करते हुए लगभग 12 घंटे बाद आग पर काबू पाया. तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
वन विभाग के फॉरेस्टर सत्येंद्र नारायण शुक्ल ने बताया कि रविवार की दोपहर अलकर ग्राम निवासी रामप्रीत घासी ने आग लगायी थी. देखते-देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया.
उन्होंने कहा कि 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग फैलते हुए नयाखाड़ ग्राम तक आ गया और पूरा जंगल जल गया. वहीं जानकारी के अनुसार दमकल वाहन देर रात तकरीबन 11 बजे पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण दमकल वाहनों के पहुंचने में परेशानी हुई. इधर आग को बढ़ते देख ग्रामीणों ने भी साहस दिखाते हुए अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
लगभग 12 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का, पुलिस निरीक्षक रमोद कुमार सिंह, भाजपा नेता विकास स्वदेशी ने घटनास्थल पर पहुंच जायजा लेते दिखे. वन विभाग के अधिकारियों सहित ग्रामीण जितेंद्र उरांव, राम दयाल उराव, विजय उरांव, रमेश उरांव, सुमेर लकड़ा, सैमुएल, लकड़ा, जसीम अंसारी, मोनू कुमार, सैमुएल कुमार, मंटू कुमार, आशीष कुमार, कमलेश कुमार, इमामुद्दीन अंसारी, अनवर अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, सहित अन्य ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत किया.