वंशीधर नगर : मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत प्रखंड के चितविश्राम ग्राम स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई.
रैली बलुआही टोला, आंगनबाड़ी केंद्र,पूर्व मुखिया गंगाधर पांडेय के घर से होते हुए इमली चौक से होकर पुनः विद्यालय परिसर में पहुंच कर संपन्न हुई. मतदाता जागरूकता रैली में शामिल छात्र छात्राएं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पहले मतदान -तब जलपान,बूढ़े हो या जवान-पहले करे मतदान,सारे काम छोड़ दो-पहले चलकर वोट दो आदि नारे लगा रहे थे.
मतदाता जागरूकता रैली में पंचायत के मुखिया मुश्ताक अहमद शेख स्वीप कोषांग प्रभारी उमेश राम, स्वीप सदस्य सह इ प्रखंड प्रबंधक ब्रजेश कुमार, बीएलओ पर्यवेक्षक संतोष कुमार सिंह, पंचायत सचिव प्रधुम्मन प्रसाद मेहता, विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारिकानाथ पांडेय, बीएलओ सुशील पांडेय, संजय कुमार, राम केवल प्रसाद, शिक्षक कमलेश पांडेय, नरेंद्र श्रीवास्तव, शारदा कुमारी, रेणु देवी, पूनम कुमारी सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं शामिल थे.