भवनाथपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद् रांची द्वारा आयोजित आठवीं बोर्ड की परीक्षा भवनाथपुर में सोमवार को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. प्रखंड के तीनों केंद्र मिला कर कुल 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उत्तर पत्रक में हुई मुद्रण भूल के कारण छात्रों में उहापोह की स्थिति बनी.
पहली बार ओएमआर शीट पर हो रही परीक्षा को लेकर सभी पदाधिकारी सक्रिय दिखे़ डीएसइ अखिलेश चौधरी ने भवनाथपुर पहुंच कर स्वयं परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. आठवीं बोर्ड की परीक्षा में पांच विषयों का प्रत्येक प्रश्नपत्र 01 से 20 तक अंकित था, किंतु उत्तर पत्रक में 01 से लेकर 100 तक जिस कारण छात्र उत्तर किस कॉलम में दे, इसे लेकर उहफोह में रहे़.
उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देश के बाद सभी केंद्राधीक्षकों को हिंदी के लिए 01 से 20, अंग्रेजी के लिए 21 से 40, गणित के लिए 41 से 60, विज्ञान के लिए 61 से 80 व सामाजिक विज्ञान के लिए 81 से 100 वाले कॉलम में उत्तर अंकित करवाने का निर्देश दिया गया़. पहली बार ओएमआर शीट पर आठवी बोर्ड परीक्षा होने के कारण सभी पदाधिकारी सक्रिय दिखे़ इस मौके पर डीएसइ अखिलेश चौधरी, बीइइओ राकेश कुमार, बीपीओ रवींद्र मेहता ने स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया़.