130 शिक्षकों को सम्मानित किया गया
Advertisement
सेवानिवृत्ति के बाद और भी बढ़ जाती है सामाजिक जिम्मेवारी
130 शिक्षकों को सम्मानित किया गया वंशीधर नगर : राजकीय मध्य विद्यालय नगरऊंटारी के प्रधानाध्यापक काशी महतो,वरीय सहायक शिक्षक राम कृष्ण राम की सेवानिवृत्ति के बाद गुरुवार को विद्यालय परिवार ने विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में पूर्व में सेवानिवृत्त हुए प्रखंड के लगभग 130 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र,डायरी, कलम व […]
वंशीधर नगर : राजकीय मध्य विद्यालय नगरऊंटारी के प्रधानाध्यापक काशी महतो,वरीय सहायक शिक्षक राम कृष्ण राम की सेवानिवृत्ति के बाद गुरुवार को विद्यालय परिवार ने विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में पूर्व में सेवानिवृत्त हुए प्रखंड के लगभग 130 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र,डायरी, कलम व फूल माला देकर सम्मानित किया.
विदाई सह सम्मान समारोह का शुभारंभ सेवानिवृत्त शिक्षक रामाधार राउत,राम परिखा सिंह,व कमलेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से पूर्व में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया. विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है. सेवानिवृत्त होने के बाद केवल शिक्षक केवल शिक्षण कार्य से मुक्त होते हैं, लेकिन उनकी सामाजिक जिम्मेवारी बढ़ जाती है.
वक्ताओं ने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि अब आपके जीवन का लाभ परिवार व समाज को भी मिलेगा. विद्यालय परिवार द्वारा प्रखंड के सभी पूर्व में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को भी सम्मानित किये जाने के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह इस विद्यालय के लिए गौरव की बात है.
विद्यालय के शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक काशी महतो व वरीय शिक्षक राम कृष्ण राम द्वारा विद्यालय में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना किया तथा भविष्य में विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए समय समय पर सुझाव देते रहने का अनुरोध किया. समारोह को पेंशनर समाज के अध्यक्ष गदाधर पांडेय,सचिव शिव शंकर प्रसाद,विद्या सागर, कमलेश्वर पांडेय, रामनंद पांडेय, विद्यालय के शिक्षक खुशदिल सिंह,अनिल विश्वकर्मा सहित अन्य ने संबोधित किया.
इसके बाद सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया.समारोह में द्वारिका नाथ पांडेय,अमरेंद्र दास, रविशंकर प्रसाद, देवशंकर प्रसाद, घनश्याम शुक्ल, रमेश प्रसाद, नरेंद्र श्रीवास्तव, अखिलेश प्रसाद, वीरेंद्र पांडेय, संजय कुमार, भरत प्रसाद, विद्यालय के शिक्षक अनिल विश्वकर्मा, खुशदिल सिंह, आफताब आलम, माया कुमारी भगत, अनिता कुमारी, अनूप कुमार ठाकुर,शशि सिंह सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक राम परिखा सिंह व संचालन शिक्षक कमलेश पांडेय ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement