Advertisement
प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद की गयी कार्रवाई, 14वें वित्त की राशि लेनदेन पर रोक हटी, कार्यों में आयेगी तेजी
रमकंडा : प्रभात खबर द्वारा पिछले 22 दिसंबर के अंक में बिना निर्देश के बीडीओ ने रोक दी 14वें वित्त की राशि शीर्षक से खबर प्रकाशित होते ही रमकंडा बीडीओ ने 14वें वित्त की राशि के वित्तीय लेने देन पर रोक हटा दी है. खबर प्रकाशन की तिथि से पहले ही बैक डेट में पत्र […]
रमकंडा : प्रभात खबर द्वारा पिछले 22 दिसंबर के अंक में बिना निर्देश के बीडीओ ने रोक दी 14वें वित्त की राशि शीर्षक से खबर प्रकाशित होते ही रमकंडा बीडीओ ने 14वें वित्त की राशि के वित्तीय लेने देन पर रोक हटा दी है. खबर प्रकाशन की तिथि से पहले ही बैक डेट में पत्र जारी कर बीडीओ ने रोक हटा लिया.
प्रखंड कार्यालय से रोक हटाने को लेकर मुख्य निर्गत पंजी के पत्रांक 11 दिनांक 18 दिसंबर 2018 को वनांचल ग्रामीण बैंक रमकंडा व गोदरमाना के शाखा प्रबंधक को पत्र जारी कर इसकी सूचना दी गयी है. पत्र में कहा गया है कि रमकंडा प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के 14वें वित्त का खाता संचालन स्थगित किया गया था, जिसे तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाता है.
बताया जाता है कि बीडीओ द्वारा 14वें वित्त की राशि के वित्तीय लेनदेन की खबर प्रकाशित होते ही विभागीय जवाब से बचने के लिए खबर प्रकाशन की तिथि से पहले ही 18 दिसंबर को मुख्य निर्गत पंजी के पत्रांक 11 के माध्यम से बैंकों को पत्र जारी किया गया है. जबकि उक्त बैंकों के शाखा प्रबंधक को रोक हटाने से संबंधित यह पत्र 26 दिसंबर को मिला है. जबकि राशि के वित्तीय लेनदेन पर रोक निर्गत पंजी के पत्रांक 1047 के माध्यम से लगाया गया था.
वहीं रोक हटाने को लेकर मुख्य निर्गत पंजी के पत्रांक 11 जारी किया गया है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक बैक डेट में पत्र जारी कर विभागीय जवाब या कार्रवाई से बचने के लिये मुख्य निर्गत पंजी का सहारा लिया जाता है. गौरतलब है कि रोक हटाने से संबंधित पत्र में मुखिया व पंचायत सेवक को प्रतिलिपि जारी किया गया था. लेकिन रोक हटाने के पत्र को सिर्फ बैंकों को जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement