10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के शासन में कोई सुरक्षित नहीं : माले

गढ़वा : भाकपा माले की डंडा प्रखंड इकाई की ओर से गढ़ौता चौपाल पर कुलदीप चौधरी का श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी़ इसकी शुरुआत माले के जिला सचिव कालीचरण मेहता ने कुलदीप चौधरी की तसवीर पर माल्यार्पण कर की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डंडा प्रमुख सह भाकपा माले प्रखंड सचिव वीरेंद्र चौधरी ने की़ इस […]

गढ़वा : भाकपा माले की डंडा प्रखंड इकाई की ओर से गढ़ौता चौपाल पर कुलदीप चौधरी का श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी़ इसकी शुरुआत माले के जिला सचिव कालीचरण मेहता ने कुलदीप चौधरी की तसवीर पर माल्यार्पण कर की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डंडा प्रमुख सह भाकपा माले प्रखंड सचिव वीरेंद्र चौधरी ने की़ इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि दीपावली 2017 की रात डंडा थाना प्रभारी के निर्देश पर हुई कार्रवाई के बाद पुलिस की पिटाई से कुलदीप चौधरी की हत्या कर दी गयी थी़
उन्होंने कहा कि डंडा थाना के एसआइ ईश्वर दयाल राम व चालक राजकमल शुक्ला सहित सात पुलिकर्मियों ने गढौटा चौपाल से जुआ का पैसे लुटने के क्रम में कुलदीप चौधरी की पिटाई की थी़ इससे संबंधित मामला न्यायालय में चल रहा है़ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा थानेदार व अन्य आरोपित पुलिसकर्मियों को बचाने का काम किया जा रहा है़ माले नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में कोई सुरक्षित नहीं है़ कहीं पिछड़ों पर हमला तो कहीं दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों व महिलाओं पर हमले किये जा रहे है़ं
रक्षक ही भक्षक बन गये है़ं उन्होंने कहा कि कमजोर वर्ग को जाति-पाति से ऊपर उठकर मजबूत व धारदार गोलबंदी करने की आवश्यकता है़ इस अवसर पर भाकपा माले जिला सचिव कालीचरण मेहता, सूर्यदेव चौधरी, अनिल तिवारी, अमिरका राम, काला राम, सीताराम चौधरी, मुखलाल चौधरी, सकेंद्र चौधरी, राजेंद्र चौधरी, दुर्गेश राम, सुनील राम, विरजू चौधरी, नरेश चौधरी, कमेश चौधरी, रामनाथ चौधरी, उदेश्वर चौधरी, अमरदेव राम, करिमन चौधरी, सुनील चौधरी, संतोषी चौधरी, बिगन राम आदि ने भी
संबोधित किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें