17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा अधिकारी में भर्ती को लेकर तैयारी अंतिम चरण में : कमांडेंट

गढ़वा : एसआइएस इंटरप्राइजेज में (जी0 टी0 ओ0) सुरक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की अंतिम चरण की तैयारी के लिए बिहार व झारखंड के सभी मुख्य शहरों में लिखित परीक्षा की तैयारी कर ली की गयी है. ग्रुप कमांडेंट रामधारी सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 29 जुलाई […]

गढ़वा : एसआइएस इंटरप्राइजेज में (जी0 टी0 ओ0) सुरक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा की अंतिम चरण की तैयारी के लिए बिहार व झारखंड के सभी मुख्य शहरों में लिखित परीक्षा की तैयारी कर ली की गयी है. ग्रुप कमांडेंट रामधारी सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 29 जुलाई को एसआइएस प्रशिक्षण केंद्र अनुशासनपुरम, बेलचंबा गढ़वा, सरकुलर रोड, लालपुर चौक रांची, डालटनगंज कजरिया टाइल्स मेन रोड,निकट एसपी कोठी के सामने, गुरुद्वारा बस्ती बिस्टुपुर जमशेदपुर, गम्हरिया, सरायकेला, हजारीबाग, बरवारोड, धनबाद, वीआइपी चौक, देवघर, स्टील सिटी, बोकारो, गिरीडीह, सरायकेला, चतरा, चाईबासा, दुमका तथा बिहार के सभी प्रमुख शहर मुजफ्फरपुर, कटिहार, भागलपुर, हाजीपुर ,पटना, गोपालगंज, छपरा, सिवान, हाई स्कूल रहुई, नालंदा, समस्तीपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, दरभंगा तथा गया जिला में आयोजन किया गया है.
ग्रुप कमांडेंट रामधारी सिंह ने बताया कि एसआइएस एशिया की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी है, जिसमें दो लाख से भी अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. सुरक्षा अधिकारी के पद पर 21 से 35 वर्ष के युवा युवतियों की नियुक्ति की जायेगी. इस पद पर नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक और ऊंचाई 170 से. मी. अनिवार्य है. इसके साथ ही एनसीसी सी सर्टिफिकेट व एमबीए योग्यताधारी उम्मीदवारों को वरीयता दी जायेगी. चयन के उपरांत तीन माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिसमें शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपन के रूप में 19000 रुपये व निःशुल्क आवास की सुविधा प्रदान की जायेगी. एसआइएस निजी सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुकी है. वर्तमान में कंपनी का व्यवसाय 6000 करोड़ का है. देश के बड़े शहरों में रीजनल हेडक्वाटर्र् व ब्रांच कार्यालय तथा 10 हजार से भी अधिक कॉरपोरेट ग्राहक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें