खरौंधी : एसपी के निर्देश पर स्थानीय थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस मनाया गया. इसमें प्रखंड के नौ पंचायत से लगभग 16 मामले आये. इसमें अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित थे. इस मौके पर बीडीओ मो एजाज आलम ने कहा कि 16 मामलों में छोटे-छोटे मामलों को तुरंत निबटारा कर दिया गया. शेष भूमि से संबंधित एक पक्षीय मामला लाया गया था. वैसे मामलों के निबटारे के लिए दूसरे पक्ष को नोटिस भेजा जा रहा है.
नोटिस भेजने के बाद दूसरा पक्ष को 15 दिन के अंदर थाना में उपस्थित होना है. इस मौके पर पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के छोटे-मोटे समस्याओं के निबटारे के लिए थाना दिवस का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि थाना दिवस का आयोजन माह में दो दिन किया जायेगा. इस मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि थाना दिवस के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा मामला लाया गया. अगले थाना दिवस में सभी मामलों का निबटारा कर लिया जायेगा. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि देवदत्त प्रसाद, बीस सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ राम, जीप सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार रजक, खरौंधी मुखिया उपेंद्र कुमार भारती, राजकेश्वर प्रसाद यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.