धुरकी(गढ़वा) : धुरकी प्रखंड के खुटीया दोहरनाला में वर्ष 2009-10 में विशेष प्रमंडल द्वारा 11 लाख की लागत से पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था. लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी उसका काम पूरा नहीं हो सका है. इसके चलते बरसात के दिनों में लोगों को तीन किमी अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है.
विदित हो कि उक्त दोहर पर पुल नहीं रहने से बरसात में खुटीया सहित कई गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीण इसराइल अंसारी, सलाम अंसारी, मुराली गौड़,खुर्शीद अंसारी आदि ने उपायुक्त से उक्त अधूरे पुल को पूरा करने की मांग की है.