मेराल : कृषि सिंगल विंडो सेंटर मेराल ने विश्व पर्यावरण दिवस व बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर प्रखंड परिसर स्थित पंचायत भवन में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी से संबंधित वृत्तचित्र प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखायी. प्रोजेक्टर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के फायदे व पर्यावरण प्रदूषण के नुकसान को भी दिखलाया गया.
इस मौके पर जिला गव्य विकास पदाधिकारी शम्मी कपूर ने गाय पालन से संबंधित योजनाएं व उसके रख-रखाव के बारे में कृषकों को जानकारी दी. प्रखंड प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा ने कृषकों को कृषि से संबंधित समस्या को लेकर सिंगल विंडो सेंटर पहुंचने का आग्रह किया गया. उन्होंने कहा कि इस सेंटर के माध्यम से किसानों की सभी समस्याओं का समाधान संभव है. कार्यक्रम में मेराल अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने कृषकों को विश्वास दिलाया कि कृषि से संबंधित सभी समस्याओं को सिंगल विंडो सेंटर से समाधान किया जायेगा.
इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि हम अपनी आदतों में छोटा-छोटा परिवर्तन कर पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं. इसमें प्लास्टिक के थैले, प्लास्टिक के कप प्लेट का प्रयोग बंद करने व एक पौधा हर वर्ष लगाने की बात कही. इससे पर्यावरण संरक्षण स्वतः ही हो जायेगा. कार्यक्रम के अंत में कृषकों के बीच आंवला के पौधे का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजय प्रसाद ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड समन्वयक राकेश पाठक ने किया. इस अवसर पर सिंगल विंडो सेंटर के क्षेत्र समन्वयक सुनील कुमार मेहता, सहायक मनीष कुमार, पीयूष कुमार वैद्य, मुखिया महेंद्र रवि, चंद्रमणि पाठक, रामराज राम, देव शरण राम, छोटेलाल सोनी, बिंदा देवी, शिवनाथ कुशवाहा, परशुराम कुशवाहा, दिनेश प्रसाद गुप्ता, देवव्रत कुमार मेहता, श्यामजी राम, धर्मदेव सिंह के अलावा कई किसान उपस्थित थे.