10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोनल कमांडर मृत्युंजय के दस्ते तक पहुंची पुलिस, चकमा देकर भाग गया

गढ़वा : गढ़वा जिले के भंडरिया व रमकंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बीड़ी पत्ता की लेवी को लेकर की गयी आगजनी की कार्रवाई के बाद पुलिस ने इन क्षेत्रों में छापामारी तेज कर दी है़ इस दौरान गुरुवार को खपरी महुआ गांव के जंगल में पुलिस भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर मृत्युंजय के दस्ता […]

गढ़वा : गढ़वा जिले के भंडरिया व रमकंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बीड़ी पत्ता की लेवी को लेकर की गयी आगजनी की कार्रवाई के बाद पुलिस ने इन क्षेत्रों में छापामारी तेज कर दी है़ इस दौरान गुरुवार को खपरी महुआ गांव के जंगल में पुलिस भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर मृत्युंजय के दस्ता के काफी करीब पहुंच गयी थी़

गढ़वा पुलिस का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी कर रही थी़ बताया गया कि दोनों के बीच आमने-सामने मुठभेड़ होने की संभावना बन गयी थी़ उस समय नक्सली जोनल कमांडर मृत्युंजय के दस्ते में करीब 16-17 की संख्या में नक्सली थे, जो पुलिस को करीब देख कर बूढ़ा पहाड़ पर चढ़कर लातेहार की सीमा की ओर चले गये़ चूंकि बूढ़ा पहाड़ पर चारों ओर नक्सलियों की ओर से लैंडमाइंस लगा हुआ है़
इस वजह से पुलिस उनका पीछा नहीं कर सकी़ उल्लेखनीय है कि 29 मई की रात में नक्सलियों ने बीड़ी पत्ता ठेकेदार से लेवी लेने को लेकर उनके बीच खौफ पैदा करने के लिए रमकंडा-भंडरिया सड़क निर्माण कार्य में लगे दो हाइवा व पानी टंकी लदा एक ट्रक सहित चार वाहनों में आग लगा दी थी तथा इसी मार्ग पर स्थित डी प्लांट स्थित बीड़ी पत्ता खलिहान में आग लगा दी थी़ काफी समय बाद हुई इस घटना के बाद पुलिस ने नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए भंडरिया व बड़गड़ के सुदूरवर्ती
जंगल में सघन छापेमारी अभियान चला रही थी़
बताया गया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए 16 से 17 की संख्या में नक्सलियों का दस्ता मृत्युंजय के नेतृत्व में बूढ़ापहा़ड़ से उतर कर आया हुआ था़ जो घटना को अंजाम देने के बाद फिर से वहीं जाने की फिराक में थे़ इसी दौरान खपरी महुआ गांव के पास उनके दस्ते का टकराव पुलिस से होते-होते बचा़
पुलिस को चकमा देकर बूढ़ा पहाड़ पर चढ़ने में सफल रहे माओवादी
एसपी शिवानी तिवारी के नेतृत्व में लगातार चल रहा है माओवादियों के विरुद्ध छापामारी अभियान
छत्तीसगढ़ ले जाया जा रहा 25 अवैध बीड़ी पत्ता ट्रक पकड़ा गया
16-17 नक्सलियों ने जलाया था 29 मई को बीड़ी पत्ता गोदाम
एसपी शिवानी लगातार भंडरिया व बड़गड़ में कर रही हैं कैंप
पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी गढ़वा में अपने पदस्थापना के दूसरे दिन से ही नक्सलियों के विरुद्ध मोरचा संभाले हुए है़ भंडरिया व बड़गड़ के कुछ क्षेत्रों तक सिमटे नक्सली को जड़ से समाप्त करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है़ इस क्षेत्र से होकर गुजरनेवाले सभी वाहनों पर नजर रखी जा रही है़ बताया जाता है कि गढ़वा में पुलिस की चौकसी सख्त होने के बाद नक्सली सीमावर्ती छत्तीसगढ़ में बीड़ी पत्ता के ठेकेदार को बुलाकर लेवी लेने की फिराक मे है़ं इस वजह से इस सीमा क्षेत्र से होकर जानेवाले वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है़
नक्सली अस्तित्व की अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं : एसपी
पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी ने कहा कि नक्सली बैकफुट पर आ गये है़ं वे अपने अस्तित्व की अंतिम लड़ाई लड़ रहे है़ं नक्सलियों के विरुद्ध लातेहार व गढ़वा पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाये जा रहे है़ं उन्होंने कहा कि संवेदकों के बीच खौफ पैदा करने के लिए नक्सली आगजनी की कार्रवाई किये है़ं उन्होंने बताया कि रंका एसडीपीओ व रंका, रमकंडा व भंडरिया थाना प्रभारी को मिलाकर एक टीम गठित की गयी है़ उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अवैध तरीके से ले जाये जा रहे 20-25 ट्रक केंदू पत्ता को सीज कर लिया गया है़ इसे भंडरिया थाना में रखा गया है़ एसपी शिवानी तिवारी ने बताया कि जल्द ही नक्सलियों का पूरी तरह से खात्मा हो जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें