19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं से वंचित है गढ़वा के परिहारा पंचायत के तीन गांव

31 मई तक पंचायत को ओडीएफ करने के लिए 777 शौचालय निर्माण के विरुद्ध अब तक 300 शौचालय ही बन पाया है गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के परिहारा पंचायत के पांच गांव में से तीन गांव के गरीबों को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है़ वहीं पंचायत को मई तक […]

31 मई तक पंचायत को ओडीएफ करने के लिए 777 शौचालय निर्माण के विरुद्ध अब तक 300 शौचालय ही बन पाया है

गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के परिहारा पंचायत के पांच गांव में से तीन गांव के गरीबों को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है़ वहीं पंचायत को मई तक ओडीएफ करना है, लेकिन शौचालय निर्माण के लिए निर्धारित लक्ष्य का आधा भी शौचालय अब तक पूरा नहीं किया जा सका है़ प्रखंड के परिहारा पंचायत में पांच गांव परिहारा, बलिगढ़, कीतासोती कला, कीतासोती खुर्द व करके गांव शामिल है़ं इनमें से पंचायत के तीन गांव कीतासोती खुर्द, कला व करके में वित्तीय वर्ष 2011-12 के बाद अभी तक गरीबों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है़ पंचायत के कीतासोती खुर्द गांव में सबसे अधिक आबादी भुइयां जाति की है़
गांव के रेखा देवी, इंद्रावती देवी, सरस्वती देवी, जगन्नाथ भुईयां, प्रभु राम, कुशमरी देवी, उमेश राम, गोरख राम, कलेंद्र राम, अशर्फी राम, अनुज राम, मुरारी प्रजापति आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कुछ लोगों को वर्ष 2011-12 में इंदिरा आवास मिला था, इसके बाद से किसी को आवास नहीं मिला है़ उक्त लोगों ने कहा कि वे काफी गरीब हैं और मेहनत मजदूरी करके ही उनके परिवार की आजीविका चलती है़ उक्त लोगों ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएं गांव के ग्रामीणों को नहीं मिल पाती और जानकारी के अभाव में वे अपने अधिकार से वंचित रह जाते है़ वहीं पंचायत में 30 फीसदी लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है़, जिससे खाद्यान्न योजना का लाभ सभी को नहीं मिल पा रहा है़
कीतासोती खुर्द, कला व करके गांव के गरीबों का हाल
पंचायत में 777 शौचालय का निर्माण कराना है
परिहारा पंचायत में 777 शौचालय का निर्माण कराना है और इसके लिए कार्य भी किया जा रहा है़ 31 मई तक पंचायत को अोडीएफ करना है,लेकिन अब तक महज 300 शौचालय बनाने का दावा वहां की मुखिया करती है़ यद्यपि गांव के लोग कहते हैं कि अभी तक बहुत कम शौचालय ही बन पाया है़ शौचालय के निर्माण कार्य में धीमी गति के कारण ऐसा नहीं लगता कि 31 मई तक शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा़
पीएम आवास के लिए 204 का लक्ष्य : पंचायत सचिव
पीएम आवास के बारे में पूछे जाने पर पंचायत सचिव नवल किशोर यादव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में पीएम आवास के लिए मिले आवेदन के आलोक में 204 लक्ष्य प्राप्त हुए है़ उन्होंने कहा कि छूटे हुए गांव के लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा, इसके लिए अब भी पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है़
शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है : मुखिया
पंचायत की मुखिया देवंती देवी ने कहा कि पंचायत को 31 मई तक ओडीएफ करना है़ इसके लिए पंचायत में 777 शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है़ मुखिया ने कहा कि अब तक 300 शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है तथा शौचालय निर्माण कार्य का कार्य तेजी से चल रहा है़
पीएम आवास के लिए सर्वे का कार्य ठीक नहीं हुआ : बीडीसी
पंचायत के बीडीसी राजेश्वर बैठा ने कहा कि पंचायत में अब तक मात्र 40-50 शौचालय ही बनाया जा सका है़ वहीं पीएम आवास के लिए ठीक तरीके से सर्वे नहीं होने के कारण गरीब लोग आवास योजना से वंचित है़ उन्होंने कहा कि एक कमरे वाले आवास कुछ लोगों को मिला है, लेकिन तीन गांव के लोग इस योजना से वंचित है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें