गढ़वा : झामुमो की मांग पर मिनी बस स्टैंड को तिवारी रेस्टहाउस के पास से हटाने की मांग पर प्रशासन द्वारा दिये गये आश्वासन का लोक निर्माण दल ने विरोध किया है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण पांडेय, प्रवक्ता रामप्रवेश चौबे, अनिल विश्वकर्मा एवं शंभू राम ने संयुक्त रूप ने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा मिनी बस स्टैंड को हटाये जाने का दिया गया आश्वासन दुर्भाग्यपूर्ण है.
बस स्टैंड को वहां से हटा दिये जाने से वहां के सैकड़ों लोगों का रोजगार प्रभावित हो जायेगा. साथ ही रंका क्षेत्र के लोगों को पालिका परिवहन पड़ाव से बस पकड़ने में परेशानी भी ङोलनी पड़ेगी. केंद्रीय अध्यक्ष श्री पांडेय ने प्रशासन से मिनी बस स्टैंड में सुरक्षा व्यवस्था के लिये एक स्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने तथा बस स्टैंड को हटाने के आश्वासन को वापस लेने की मांग की है.