गढ़वा : गढ़वा-मुड़ीसेमर एनएच-75 मार्ग पर रमना के पास टेढ़की पुल पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. सोमवार को एक टेंपो इस पुल से गिर गया, उसमें सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. समाचार के अनुसार इस पुल पर सबसे बड़ा हादसा 27 मार्च 2007 को आम चुनाव में हुआ था,जब मतदानकर्मियों से भरी एक यात्री बस इस पुल के नीचे गिर गयी थी.
इसमें सवार 16 मतदानकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गयी थी. इसके बाद भी कई हादसों का गवाह टेढ़की पुल बना, लेकिन सरकार और उसके नुमाइंदे मूकदर्शक बने यह सब देखते रहे.