Advertisement
डीजे बजाने के लिए लेनी होगी अनुमति : एसडीओ
अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न बंशीधर नगर : रामनवमी को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इसमें परंपरागत तरीके से भाईचारे के साथ सौहार्द पूर्ण रामनवमी का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, […]
अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
बंशीधर नगर : रामनवमी को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इसमें परंपरागत तरीके से भाईचारे के साथ सौहार्द पूर्ण रामनवमी का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक को विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
एसडीओ ने सभी प्रखंड पदाधिकारी को रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस व अखाड़े के लिए कर्मी व फोटोग्राफर की नियुक्ति कर मोबाइल नंबर के साथ नामों की सूची अनुमंडल कार्यालय व संबंधित थाना को उपलब्ध कराने, सभी थाना प्रभारी को जुलूस व अखाड़े के लिए लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने,सख्ती के साथ शराब की बिक्री पर रोक लगाने,शराब पीकर चलने वाले लोगों की जांच कर कार्रवाई करने,पूर्व के विवादित स्थलों पर विशेष चौकसी के साथ निगरानी रखने व उस विवादित स्थल पर शांति समिति की बैठक करने,विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर धारा 107 की कार्रवाई के लिए अनुमंडल कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने,जुलूस व अखाड़े के लिए निर्धारित रास्ते से ही जुलूस निकालने,किसी भी कीमत पर नये रास्ते से जुलूस नहीं निकालने,जुलूस के लिए निर्धारित रास्ते का पुनः सत्यापन करने,बिना अनुमति के जुलूस निकालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई
करने,डीजे बजाने की अनुमति लेने तथा धार्मिक भावना को भड़काने वाला भाषण,गाना या अश्लील गाना नहीं बजने देने का निर्देश दिया. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक शंभु प्रसाद गुप्ता, बीडीओ मुरली यादव, सीओ अरूणिमा एक्का, बीडीओ विशालकुमार, बीडीओ देवानंद राम, बीडीओ दयानंद कारजी, थाना प्रभारी नीरंजन कुमार सहित सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी व दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement