गढ़वा : शहर के बिशुनपुर स्थित राजद नेता सह पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह के आवास पर शुक्रवार को एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ जिसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री सह पूर्व सांसद घुरन राम अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गये़ सभी को राजद नेता सह पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया़ इस मौके पर पूर्व सांसद घुरन राम ने कहा कि राजद से अलग होने का उनका निर्णय गलत था़ वह भाजपा में जाने के बाद घुटन महसूस कर रहे थे़
उन्होंने कहा कि आपस में मतभेद होता है, लेकिन मनभेद नहीं होता़ भाजपा के शासनकाल में देश की स्थिति काफी खराब हो गयी है़ अब देश राजद के सिपाहियों को गोलबंद कर देश को मजबूत करेंगे़ उन्होंने कहा कि उनके नेता गिरिनाथ सिंह थे और रहेंगे़ घुरन राम ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों के हाथों देश को बेच दिया है. पूरे देश में महंगाई भ्रष्टाचार व बेरोजगारी से लोग त्रस्त है़ं आनेवाले समय में सभी को एकजुट करके भाजपा को मात देंगे और राजद का परचम लहरायेंगे़
उन्होंने कहा कि राजद उनका पुराना घर था, जहां उनकी वापसी हुई है़ गिरिनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का वे स्वागत करते है़ं
उन्होंने कहा कि सभी के पार्टी में वापसी पर राजद और मजबूत होगा़ श्री सिंह ने कहा कि राजनीति करने वाले लोगों को आकलन करना चाहिए कि धारा किस ओर जा रहा है और कहां जाकर रुकेगा़ शामिल होने वाले सभी पुराने साथी हैं और उनकी घर वापसी हुई है़ इस अवसर पर राजद में शामिल होनेवालों में कल्याणपुर पंचायत के मुखिया विनोद चंद्रवंशी, छतरपुर पंचायत के मुखिया मुजीबुर्रहमान, रमना के प्रमुख मृत्युंजय कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, जितेंद्र चंद्रवंशी शामिल है़ मौके पर राजद के काई लोग उपस्थित थे़