13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल लाभुकों को अनाज नहीं मिला, तो आंदोलन

गढ़वा : मेराल प्रखंड में अतिरिक्त बीपीएलधारियों को अनाज नहीं मिलने के मामले में एक सप्ताह के अंदर मामले के दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो जदयू जिला इकाई द्वारा 13 मई को मेराल प्रखंड कार्यालय एवं अनाज गोदाम का घेराव किया जायेगा. उक्त बातें जदयू के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने प्रेसवार्ता […]

गढ़वा : मेराल प्रखंड में अतिरिक्त बीपीएलधारियों को अनाज नहीं मिलने के मामले में एक सप्ताह के अंदर मामले के दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो जदयू जिला इकाई द्वारा 13 मई को मेराल प्रखंड कार्यालय एवं अनाज गोदाम का घेराव किया जायेगा. उक्त बातें जदयू के जिलाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर कही.

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे उपायुक्त को एक ज्ञापन भी दिये हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि लंबे संघर्ष के बाद राज्य सरकार ने जिले का बीपीएल स्कोर 17 किया. इस स्कोर के अतिरिक्त बीपीएलधारी की संख्या 123626 है. इन परिवारों के लिए सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग में एक परिवार को 21 रुपये में 21 किलो चावल प्रतिमाह देने के लिये सितंबर 2013 से मार्च 2014 तक आवंटन भेजा. लेकिन पूर्व में संवेदनहीनता के कारण सितंबर एवं अक्तूबर 2013 का अनाज पूरे जिले में लैप्स कर गया.

इसके बाद जदयू ने जिले भर में आंदोलन चलाया, तब जाकर नवंबर एवं दिसंबर 2013 का अनाज गांव के गरीबों को मिला. इसके अलावा जनवरी 2014 एवं फरवरी माह का अनाज रंका, गढ़वा एवं डंडा प्रखंड के अतिरिक्त बीपीएलधारियों को दिया गया. श्री गुप्ता ने कहा कि मेराल प्रखंड के 11749 अतिरिक्त बीपीएल परिवारों को जनवरी से लेकर मार्च तक का अनाज नहीं मिला. संबंधित अधिकारी से पूछे जाने पर वे कहते हैं कि अनाज लैप्स हो गया. उन्होंने कहा कि इन गरीब परिवारों का क्या दोष है, जिनके पेट की आग बुझाने की बजाये उनके चूल्हे की आग ही बुझा दी गयी. श्री गुप्ता ने उपायुक्त से मांग की है कि एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच कर जिम्मेवार कर्तव्यहीन पदाधिकारी पर कार्रवाई हो और अतिरिक्त बीपीएलधारियों को तीन माह के बकाया अनाज एक साथ दिया जाय. ऐसा नहीं हुआ तो जदयू लाभुकों के साथ 13 मई को मेराल प्रखंड एवं अनाज गोदाम का घेराव करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें