Advertisement
नियोजन नीति पर घड़ियाली आंसू बहा रही है भाजपा
झारखंड छात्र मोर्चा के केंद्रीय संगठन सचिव धीरज कुमार दूबे ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की गढ़वा : झारखंड छात्र मोर्चा के केंद्रीय संगठन सचिव धीरज कुमार दूबे ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गढ़वा-पलामू के समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराया. श्री दुबे ने नेता प्रतिपक्ष को दोहरी नियोजन नीति, छात्रवृत्ति […]
झारखंड छात्र मोर्चा के केंद्रीय संगठन सचिव धीरज कुमार दूबे ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की
गढ़वा : झारखंड छात्र मोर्चा के केंद्रीय संगठन सचिव धीरज कुमार दूबे ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गढ़वा-पलामू के समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराया. श्री दुबे ने नेता प्रतिपक्ष को दोहरी नियोजन नीति, छात्रवृत्ति कटौती, गढ़वा के कृषि महाविद्यालय तथा गढ़वा में हुए अनेकों भ्रष्टाचार की स्थिति से अवगत कराया.श्री दूबे ने नेता प्रतिपक्ष को बताया कि बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार को अनेकों सुझाव दिये थे, किंतु उन्होंने गढ़वा-पलामू को अनदेखा कर एक भी सुझाव सम्मिलित नहीं किया.
2012 से बनकर तैयार कृषि महाविद्यालय नहीं खुलने के कारण आज अनेकों छात्र-छात्राएं उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु पलायन करने के लिए मजबूर हैं. गढ़वा नगर परिषद में अनेकों भ्रष्टाचार हुआ और मामला उजागर होने के बाद जांच में भी भ्रष्टाचार की पुष्टि पाई गयी.फिर भी सत्ता में भागीदार लोगों के संरक्षण के कारण भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.गढ़वा में अनेकों कॉलेज में फर्जीवाड़े तरीके से अनुदान की राशि ली गयी तथा सरकारी भवन की जमाबंदी करा कर कॉलेज चलाया जा रहा है, जिसकी जांच में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भ्रष्टाचार की पुष्टि की है और पूरे मामले से सरकार भी अवगत है फिर भी दबाव के कारण सरकार निष्क्रिय बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement