केतार: गढ़वा जिला के केतार प्रखंड को सोमवार को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया़ यह जिले का तीसरा प्रखंड है, जो खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया है़ सोमवार को इसको लेकर केतार थाना के समीप आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही एवं एसडीओ कामेश्वर नारायण ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया़.
उन्होंने केतार को ओडीएफ होने की औपचारिक घोषणा की़ इस अवसर पर उपायुक्त डा नेहा अरोड़ा ने केतार प्रखंड ओडीएफ होने पर उपस्थित लोगों को बधाई दी तथा कहा कि केतार प्रखंड में समस्याओ के निराकरण हेतु प्रखंड मुख्यालय में ही अलग से काउन्टर खोले जायेंगे़ विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि आज से केतार प्रखंड खुले में शौचमुक्त हो गया है.
उन्होंने एक माह के अन्दर मोबाइल नेटवर्क की समस्या से लोगों को निजात दिलाने की घोषणा की़ साथ ही उन्होंने सभी घरों में नीर निर्मल योजना के तहत शुद्ध जल पहुंचाने की बात कही़ उन्होंने कहा कि 1930 में महात्मा गांधी ने वराणसी में जिस स्वच्छ भारत का सपना देखा था उसे 87 वर्ष बाद आज केतार प्रखंड में पूरा किया जा रहा है़ कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री शाही ने उपस्थित अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी़ कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव एवं संचालन सहायक परियोजना पदाधिकारी सिया जानकी सिंह ने किया . इस मौके पर जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद , प्रमुख सुमन देवी, कार्यपालक अभियंता राधेश्याम रवि, डीपीएम संतोष तिवारी, जिला समन्वयक सुषमा कुमारी, महालक्ष्मी सिंह, प्रखंड समन्वयक मनीष दिव्यम, राजेश कुमार, अरविंद तिवारी आदि उपस्थित थे़