सतबरवा: झारखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष को डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने शनिवार को लघु सिंचाई प्रमंडल मेदिनीनगर के तहत बनने वाली सड़क लहलहे रांची रोड से डूबा होते हुए चेन तक काली करण पथ निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. इस मौके पर विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि क्षेत्र में पुल पुलिया, सड़क, सिंचाई सुविधा ,पेयजल समेत कई कार्य तेजी गति से हो रहे हैं. जिससे क्षेत्र का विकास तेजी गति से हो रहा है.
उन्होंने कहा कि विकास के मामले में डाल्टेनगंज विधानसभा क्षेत्र पीछे नहीं रहेगा, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा. उन्होंने कहा कि रांची रोड से डूबा होते हुए मलय नहर चेन तक बनने वाली सड़क निर्माण का मांग ग्रामीणों द्वारा काफी दिनों से किया जा रहा था. इस कार्य को पूरा हो जाने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि राज्य के रघुवर दास की सरकार गरीबों वंचितों के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इसका लाभ लोगों को मिल रहा है.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को गरीबों असहाय को दिलाने में मदद करें. उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार ने गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2022 तक सभी गरीबों को पक्का मकान दिलाने का भरोसा दिलाया है, जिसके तहत तेजी गति से कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार महिला सशक्तिकरण व उस के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर तथा आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं.
इस मौके पर विभाग के सहायक अभियंता एसके दास, कनीय अभियंता सरजू राम, अमलेश चौरसिया, संजय यादव , ज्ञान धन चौरसिया, सुरेंद्र चौरसिया ,गुलाब भुइयां, सतबरवा मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, सुशील सिंह, सचिंद्र प्रसाद, रविंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा ,दयानंद चौधरी, मोहम्मद शमीम अंसारी ,अजय सोनी ,संजय यादव, हाजी संजर नवाज, शिव यादव ,बलदेव मेहता, युगल किशोर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे .