इसलिए सरकारी प्रावधान के अनुसार तत्काल पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई भी सरकारी पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने नहीं आया. जिसका संघ तीव्र नींदा करता है. उन्होंने कहा कि साहिया स्वास्थ्य विभाग की ड्युटी के दौरान दुर्घटना ग्रस्त हुई है. अत: परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. अगर जल्द ही सरकारी नौकरी व अन्य सुविधा मृतक के परिवार को प्रदान नहीं किया जाता है, तो संघ द्वारा बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
विदित हो कि बुधवार को खरौंधा स्वास्थ्य उपकेन्द्र जाते समय साहिया की मृत्यु बोलेरो के धक्का से हो गयी थी.मृतक साहिया का गढ़वा में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को गाँव लाया गया व अंतिम संस्कार कोयल नदी में किया गया. मौके पर संघ के पलामू जिला अध्यक्ष अरूण तिवारी, सुभाष पासवान, परशुराम राम, राहुल कुमार वर्मा, प्रमोद सिंह,दीपक सिंह, साहिया साथी आशा देवी, रीना देवी,कौशल्या देवी, शमीमा खातुन, पंचायत मुखिया कृष्णा दास सहित सैकड़ो ग्रामिंण उपस्थित थे.