पांडू: पांडू के कांती गांव के लोगों ने मंगलवार को श्रमदान से एक किमी सड़क का निर्माण कराया. निर्माण कार्य में चार ट्रैक्टर व एक जेसीबी लगायी गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य पथ कांती से मुन्ना सिंह के घर तक की सड़क बदहाल हो गयी थी. लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी. सड़क का निर्माण हो, इस मांग को लेकर ग्रामीण कई बार मुखिया जिरवा देवी से मिले. आरोप है कि मुखिया ने इस पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया. जबकि मुखिया का भी घर उसी टोले में पड़ता है.
मुखिया की उदासीन रवैया को देखते हुए खुद ग्रामीण आगे बढ़े और चंदाकर सडक का निर्माण श्रमदान से करने का निर्णय लिया. मंगलवार को यह कार्य किया गया. इस कार्य में जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी, उप मुखिया शंभु सिंह, वार्ड सदस्य मिथलेश चंद्रवंशी, मुन्ना सिंह, पुरन यादव, विनय यादव, बली साव सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता निभायी.
जिप सदस्य अनिल चंद्रवंशी ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इस तरह की योजना को लिया जाना चाहिए. लेकिन ऐसी योजनाओं पर ध्यान नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दिशा में ग्रामीणों ने जो पहल की है, वह सराहनीय है. मुखिया जिरवा देवी का कहना है कि पिछले साल इस सड़क का निर्माण मनरेगा के तहत कराया गया था. लेकिन बरसात में ट्रैक्टर व अन्य गाड़ियों के आने जाने से सडक खराब हो गयी थी. फंड का अभाव था. इसलिए सडक की मरम्मती नहीं हो पा रही थी.