मुखिया पति से आतंकित है आंगनबाड़ी सेविकाएंकोलझिकी पंचायत की चार आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाअों ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से की शिकायतफोटों–2पी शिकायत के लिए पहुंची सेविका पहुंती बालविकास परियोजना के कार्यालयबंशीधर नगर. प्रखंड के कोलझीकी पंचायत स्थित चार आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं द्वारा मुखिया पति के दबंगई के खिलाफ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मुखिया पति पर कार्रवाई करने का मांग किया. सेविकाओं ने बताया कि मुखिया पति अजय कुमार गुप्ता की दबंगई गिरी अपनी चरम सीमा पर है, जो आये दिन किसी भी केंद्र पर पहुंच कर सेविकाओं को डराते धमकाते हैं और प्रति माह पैसे की डिमांड करते हैं. भुइयां टोला कोइंदी की सेविका सुधा देवी, अल्पसंख्यक टोला को कोइंदी की सेविका रवीना बानो, पइन टोला कोल्झीकी की आभा रवानी तथा भुइयां टोला कोलझीकी की सेविका रेखा देवी ने संयुक्त रूप से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को मुखिया सविता देवी के पति अजय गुप्ता के खिलाफ दबंगई करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. इस संबंध में भुइयां टोला कोइंदी की सेविका सुधा देवी ने बताया कि 7:00 बजे केंद्र खोलने से पूर्व 1:00 बजे केंद्र बंद होने के बाद मुखिया पति पहुंच कर गालियां देते हैं और धमकाते हैं कि केंद्र बंद होने की सूचना दे कर तुम लोगों को नौकरी से निकलवा देंगे अन्यथा 1200 रुपया प्रति महीना मुझे देना होगा. सेविका ने बताया कि केंद्र खुलने का समय 8:00 बजे है और 1:00 बजे बंद कर देना है. सुधा देवी ने बताया कि आज सुबह 7:00 बजे से केंद्र पर आकर उन्होंने कहा कि अभी तक केंद्र क्यों नहीं खुला है. तुमको हाथ पकड़ कर मैं केंद्र से बाहर कर दूंगा. तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा. इस प्रकार की धमकी वह देते हैं. पइन टोला केंद्र की सेविका आभा रानी ने बताया कि मंगलवार को मैं अपने पदाधिकारियों को सूचना देकर छुट्टी पर थी, मेरी अनुपस्थिति में मेरा केंद्र खुला हुआ था. सहायिका उपस्थित थी. 18 बच्चे भी थे. मुखिया पति 1:30 बजे केंद्र पर पहुंचे और सहायिका को डराने लगे. धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी सेविका नहीं है. तुम दोनों की नौकरी खा जाऊंगा अन्यथा सेविका से कहना कि 1200 रुपये हर महीना मेरे पास पहुंचा दे. इसी प्रकार मेरी उपस्थिति में बुधवार को भी केंद्र पर पहुंचकर सहायिका को धमकी दिये. भुइयां टोला की रेखा देवी बताती हैं कि मुखिया पति 10:00 बजे केंद्र पर आये उस समय केंद्र में खिचड़ी बन रहा था. आठ बच्चे उपस्थित थे. फिर भी वह धमकी दिये कि तुम्हारा केंद्र सही सही से नहीं चलता है. मैं तुम्हारा केंद्र बंद करवा दूंगा और तुम्हारी नौकरी खा जाऊंगा अन्यथा तुम हर महीने 1200 रुपया मेरे पास पहुंचा दिया करो. जबकि अल्पसंख्यक रवीना बानो का कहना है वह आये दिन केंद्र पर पहुंचते हैं केंद्र बंद होने के बाद या फिर केंद्र खुलने से पहले और जोर जोर से शोर मचाकर ग्रामीणों से सादे पेपर पर हस्ताक्षर कराते हैं. इस मामले में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुरली प्रसाद यादव ने बताया कि इस प्रकार की सूचना है उन्हें मिल रही है. इसकी जांच की जा रही है.शिकायत सही मिलने पर मुखिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
मुखिया पति से आतंकित है आंगनबाड़ी सेविकाएं
मुखिया पति से आतंकित है आंगनबाड़ी सेविकाएंकोलझिकी पंचायत की चार आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाअों ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से की शिकायतफोटों–2पी शिकायत के लिए पहुंची सेविका पहुंती बालविकास परियोजना के कार्यालयबंशीधर नगर. प्रखंड के कोलझीकी पंचायत स्थित चार आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं द्वारा मुखिया पति के दबंगई के खिलाफ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement