गढ़वा : इंटरमीडिएट वाणिज्य संकाय में गोपीनाथ सिंह इंटर महिला महाविद्यालय के छह छात्राओं ने जिले के टॉप टेन में स्थान बनाने में कामयाब रही. शहर के बलीसाह लेन निवासी रामकुमार अग्रवाल की पुत्री आस्था अग्रवाल ने 381 अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया.
उसने बताया कि इस परिणाम से वह बहुत खुश है. हालांकि वह अभी कोलकाता में अपने रिश्तेदार के यहां गयी है. मोबाइल पर उसने बताया कि आगे वह एमबीए करना चाहती है. उसने बताया कि उसका परीक्षा परिणाम उसके उम्मीद से ज्यादा है और वह इससे बहुत खुश है.
उसने बताया कि परीक्षा के समय प्रत्येक दिन 10-12 घंटे मेहनत करती थी और कोई भी शादी-विवाह के समारोह में सम्मिलित नहीं हो पायी थी. इसके अलावे केसरी मुहल्ला निवासी मनोज कुमार की पुत्री मनीषा कुमारी ने 369 अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त की है.
उसने बताया कि परीक्षा को लेकर वह आठ से नौ घंटे तक कड़ी मेहनत करती थी. लेकिन वह जिला सेकेंड टॉपर होने की उम्मीद नहीं की थी. इस परिणाम से वह बहुत खुश है. आगे व बैंक मैनेजर बन कर देश सेवा करना चाहती है. उसके इस सफलता से माता माधुरी देवी, पिता मनोज कुमार एवं उसके परिवार के लोग खुश है.