गढ़वा : एनएच प्रगति एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित प्रगति इंस्टीच्यूट के तत्वावधान में आयोजित मेधा चयन परीक्षा 2013 का परिणाम संस्था के निदेशक ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने घोषित किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि परीक्षा में सफल तीन विद्यार्थियों को संस्था द्वारा आइएससी के साथ इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश की तैयारी नि:शुल्क करायी जायेगी. साथ ही चार से दस तक के रैंकवाले छात्रों को शुल्क में पचास फीसदी की छूट, 11 से 20 तक के विद्यार्थियों को शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.
उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी परीक्षा में भाग नहीं ले सके हैं, उन्हें मेधा के आधार पर शुल्क में छूट दी जायेगी. उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य गढ़वा जैसे पिछड़े जिले के मेधावी छात्र-छात्रएं डॉक्टर व इंजीनियर बने, इसी प्रयास से परीक्षा का आयोजन किया गया है. इस मौके पर अल्ताफ हुसैन, मनीषा रानी, ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी, बेलाल अंसारी आदि उपस्थित थे.