इसे पूरा करना एक-एक कार्यकर्ता की जिम्मेवारी है़ उन्होंने बताया कि क्रांति दिवस के अवसर पर सभी प्रखंड मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इसके पश्चात 16 से 22 अगस्त तक भारत जोड़ो अभियान के तहत मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा सह संकल्प यात्रा निकाली जायेगी़ इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता तिरंगा झंडा के साथ मोटरसाइकिल या पैदल जुलूस निकालेंगे़ उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 14 अगस्त को सभी जिला मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है़ इसमें देशभक्ति गीत शामिल किये जायेंगे़ कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों की तसवीर पर माल्यार्पण कर की जायेगी़.
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने कहा कि भाजयुमो से राजनीति की नींव प्रारंभ होती है़ इस मोर्चा से जुड़े युवाओं को राजनीति के गुणों को ग्रहण करनी चाहिए, ताकि आनेवाले समय में वे भाजपा के जिला, प्रदेश व केंद्र स्तर की राजनीति में अपना जौहर दिखा सके. इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार चौबे, ओमप्रकाश तिवारी, गुड्डू सिंह, ब्रजेश उपाध्याय, प्रमंडलीय प्रभारी श्याम बाबू, निरंजन मेहता, शिव नारायण चंद्रा, संजय कमलापुरी, नवनीत कुमार मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे़