10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्लील शब्द बोलनेवाला प्रधानाध्यापक निलंबित

मझिआंव उत्क्रमित उवि के बच्चों ने लगाया था अश्लील शब्द का प्रयोग करने व विद्यालय परिसर में शराब पीने का आरोप प्रधानाध्यापक पर होगा प्रपत्र क का गठन गढ़वा : बाल संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में उत्क्रमित उवि मझिआंव के प्रधानाध्यापक सह निकासी व व्ययवन पदाधिकारी विंध्याचल सिंह को निलंबित कर दिया गया […]

मझिआंव उत्क्रमित उवि के बच्चों ने लगाया था अश्लील शब्द का प्रयोग करने व विद्यालय परिसर में शराब पीने का आरोप
प्रधानाध्यापक पर होगा प्रपत्र क का गठन
गढ़वा : बाल संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में उत्क्रमित उवि मझिआंव के प्रधानाध्यापक सह निकासी व व्ययवन पदाधिकारी विंध्याचल सिंह को निलंबित कर दिया गया है़ जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने यह कार्रवाई की है़ उल्लेखनीय है कि 10 जुलाई को बाल संरक्षण आयेाग की टीम ने सदस्य विनीता देवी के नेतृत्व में मझिआंव एवं मेराल के विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया था़
इस दौरान मझिआंव उउवि के निरीक्षण के दौरान वहां की महिला शिक्षिका मनोरमा कुमारी एवं अन्य बच्चों ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया था कि वे बच्चों के साथ अश्लील हरकत करते हैं तथा विद्यालय परिसर में ही छुट्टी के बाद अपराह्न दो बजे संयोजिका के साथ शराब पीते है़ं इस निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन आयोग की सदस्य विनिता देवी ने उपायुक्त को सौंपा था, इसके पश्चात उपायुक्त के आदेशोपरांत विंध्याचल सिंह को निलंबित कर दिया गया़ निलंबन की अवधि में उन्हें बीइइओ कार्यालय नगरउंटारी में योगदान देने को कहा गया है़ साथ ही डीएसइ ने विंध्याचल सिंह के खिलाफ प्रपत्र क गठन करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है़ इसके अलावा संयोजिका को हटाने की कार्रवाई भी शुरू किये जाने की बात कही गयी है़
क्या लिखा था आयोग ने
उपायुक्त को दिये पत्र में आयोग की सदस्य विनिता ने कहा है कि उनके निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अराजक स्थिति देखने को मिली थी़ प्रधानाध्यापक विंध्याचल सिंह अनुपस्थित थे तथा विद्यालय में नामांकित 677 में से मात्र 45 बच्चे ही उपस्थित थे़ वहां विद्याथियों ने उनके शिकायत की कि प्रधानाध्यापक श्रीसिंह उन्हें ईंट व बेल्ट से पीटते है़ विरोध करने पर विद्यालय से नाम काटकर भगा देने की धमकी दी जाती है़ छात्राओं ने अश्लील शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया़
शिक्षिका मनोरमा कुमारी ने भी प्रधानाध्यापक के इस कर्तव्यहीनता के बारे में बताया़ शिक्षिका ने यह भी बताया कि पूर्व के बीइइओ को इस संबंध में आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी़ आयोग ने पाया कि विद्यालय अवधि के बाद अपराह्न दो बजे प्राचार्य एवं संयोजिका विद्यालय परिसर में ही शराब का सेवन करते है़ आयोग ने उपायुक्त को 15 दिनों के अंदर कार्रवाई कर सूचित करने का निर्देश दिया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें