Advertisement
पुल निर्माण स्थल से 25 लाख की चोरी
कंपनी ने केतार थाने में आवेदन देकर 11 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है केतार : केतार थाना क्षेत्र के परसोडीह पंडा नदी पर हो रहे पुल निर्माण से 25 लाख रुपये के रड चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अभय इंटरप्राइजेज के साईड […]
कंपनी ने केतार थाने में आवेदन देकर 11 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है
केतार : केतार थाना क्षेत्र के परसोडीह पंडा नदी पर हो रहे पुल निर्माण से 25 लाख रुपये के रड चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अभय इंटरप्राइजेज के साईड इंचार्ज अमन कुमार सिंह ने केतार थाने में आवेदन देकर 11 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है़
आवेदन में कहा गया है कि परसोडीह पण्डा नदी पर विशेष प्रमण्डल से बन रहे पुल का निर्माण कराया जा रहा है़ कार्य के लिए साईड पर रखे सामग्री को रात्रि में गुडू मेहता, प्रमोद साह, मनोज साह, विफन रजवार, विक्रमा रजवार, अंगद रजवार, उदय मेहता, महेन्द्र मेहता सभी परसोडीह निवासी के द्वारा ट्रैक्टर से ढुलाई कराकर 900पीस छड़ और ट्रैक्टर का आधा इन्जन उनके सामने ले गये़ उनकी संख्या अधिक होने की वजह से वे उसका विरोध नहीं कर सके़
इसके अलावे पुल निर्माण के लिये रखे गये चार हाईवा छरी को अग्रद विशवकर्मा, बुधु साह एवं मिन्टू राम के साथ अज्ञाद दो लोगों द्वारा चोरी कर ली गयी. इस सम्बंध मे थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने कहा कि साईन्ड इन्चार्ज के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement