Advertisement
मुखिया के घर में लगी आग, लाखों की क्षति
बंशीधर नगर (गढ़वा) : नरही पंचायत की मुखिया संगीता श्रीवास्तव के घर में बुधवार की सुबह आग लग गयी. इसमें टेंपो सहित लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के सामान जल गये. दमकल नहीं होने के कारण लोगों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की. तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. […]
बंशीधर नगर (गढ़वा) : नरही पंचायत की मुखिया संगीता श्रीवास्तव के घर में बुधवार की सुबह आग लग गयी. इसमें टेंपो सहित लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के सामान जल गये.
दमकल नहीं होने के कारण लोगों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की. तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक घर के बाहर लगे टेंपो, सूखी लकड़ी, भूसा, पुआल व घर में रखे सामान जल गये. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी नीरज कुमार, बीडीओ मुरली यादव, सीओ वैभव सिंह मुखिया के घर पहुंचे. पदाधिकारियों से लोगों ने कहा कि बंशीधर नगर में दमकल की व्यवस्था होती, तो आग पर शीघ्र काबू पा लिया जाता.
पदाधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही अनुमंडल मुख्यालय में दमकल की व्यवस्था कराने का प्रयास किया जायेगा.
ज्ञात हो कि बंशीधर नगर अनुमंडल में सरकार की ओर से नवंबर 2016 में दमकल की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया था. इसके बाद तत्कालीन एसडीओ राजेश कुमार शाह ने प्रखंड परिसर में बने अनुमंडलकर्मियों के लिए बने आवास में दो कमरे उपलब्ध करा दिये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement