अफवाह में मारे गये पीड़ितों से मिली अल्पसंख्यक आयोग की टीम, कहा
Advertisement
आरोपी बख्शे नहीं जायेंगे : खान
अफवाह में मारे गये पीड़ितों से मिली अल्पसंख्यक आयोग की टीम, कहा पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जायेगा : आयोग पोटका : राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम बुधवार को हल्दीपोखर का दौरा कर बच्चा चोर की अफवाह में मारे गये पीड़ित के परिवारों से मिली. इस दौरान हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत के मुखिया सैयद […]
पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जायेगा : आयोग
पोटका : राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम बुधवार को हल्दीपोखर का दौरा कर बच्चा चोर की अफवाह में मारे गये पीड़ित के परिवारों से मिली. इस दौरान हल्दीपोखर पश्चिमी पंचायत के मुखिया सैयद जबिउल्लाह के आवास पर अध्यक्ष कमाल खान एवं उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा ने बैठकर पूरे घटनाक्रम से अवगत हुए एवं पीड़ित परिवार की स्थिति की जानकारी ली. अध्यक्ष कमाल खान ने कहा कि आयोग की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जायेगा.
इस घटना में जो भी दोषी है, उसे किसी भी हाल में बख्सा नहीं जायेगा. लेकिन निर्दोष को फंसाया भी नहीं जायेगा. बच्चा चोर की घटना पूरी तरह से अफवाह है. प्रशासन अफवाह को रोकने के लिए जन जागरुकता अभियान चलाये. सरकार को प्रत्येक व्यक्ति का ख्याल है. वह मामले में उपायुक्त के साथ बैठक करेंगे. मौके पर डीएसपी संदीप कुमार दुबे, दीपक कुमार, मुसाबनी डीएसपी अजीत कुमार विमल, द्वारिका बैठा, बीडीओ पीसी दास, पोटका थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव, कोवाली थाना प्रभारी केएन ओझा व अन्य मौजूद थे.
जागरुकता बैठक 26 को : पोटका. अफवाह को रोकने के लिए उत्तर पोटका की जिप सदस्य प्रतिमा रानी मंडल एवं पूर्व जिप सदस्य करुणामय मंडल के पहल पर 26 मई को शंकरदा पंचायत भवन में उत्तर पोटका क्षेत्र के आठ पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी है. जहां मुसाबनी डीएसपी, पोटका एवं जादूगोड़ा थाना के प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी पूर्व जिप सदस्य करुणामय मंडल ने दी.
अफवाह पर ध्यान नहीं दे : बीडीअो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement