घाटशिला अनुमंडल. आंधी और बारिश से हुआ भारी नुकसान, लोगों की बढ़ी परेशानी
Advertisement
दर्जनों घरों के छप्पर उड़े, फसल को क्षति
घाटशिला अनुमंडल. आंधी और बारिश से हुआ भारी नुकसान, लोगों की बढ़ी परेशानी धालभूमगढ़/ गुड़ाबांदा : 20 मई की शाम आयी आंधी-बारिश में धालभूमगढ़ की जुगीशोल पंचायत में कई घरों के छप्पर उड़ गये. जुगीशोल गांव के धरम महतो के घर पर पेड़ गिरने से कच्चे मकान की टाली टूट गयी. बांदुग हांसदा, शेख वसीम, […]
धालभूमगढ़/ गुड़ाबांदा : 20 मई की शाम आयी आंधी-बारिश में धालभूमगढ़ की जुगीशोल पंचायत में कई घरों के छप्पर उड़ गये. जुगीशोल गांव के धरम महतो के घर पर पेड़ गिरने से कच्चे मकान की टाली टूट गयी. बांदुग हांसदा, शेख वसीम, शेख राइसउद्दीन के घर का एस्बेस्टस उड़ गया. दलकी गांव के जैनूल अली के घर का एस्बेस्टस उड़ गया.
पांडुदा गांव में कई कच्चे मकान को क्षति पहुंची. मुखिया सुकरा मुंडा ने रविवार को प्रभावित परिवारों से भेंट की. क्षति होने वाले परिवार को फोटो के साथ अंचलाधिकारी के नाम से आवेदन जमा करने को कहा.
कानास पंचायत के मुखिया पूर्ण चंद्र सिंह ने छौड़िया के वृहस्पति मंडल से भेंट की. आंधी से हुई क्षति का जानकारी ली. हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. महुलीशोल पंचायत के महुलीशोल गांव के निकुंज साव के घर पर पेड़ों की डाली गिरने से टिन का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है.
आंधी से प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर गिर गये. कई जगहों पर विद्युत के खंभे गिर गये. धालभूमगढ़- नरसिंहगढ़ शहर को छोड़ कर ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रही.
गुड़ाबांदा प्रखंड की गुड़ाबांदा पंचायत के गुड़ा गांव में आंधी से एक दर्जन से अधिक घरों के छप्पर उड़ गये हैं. गांव में बिजली भी बाधित है. तरनी पाल, शंभू पाल, पार्वती पाल, रथु पाल समेत कई लोगों के घरों के छप्पर उड़ गये. बारिश से घर के सामान भी भींग गये. इधर बाहुलिया गांव के सुनाराम सोरेन के घर का छप्पर भी आंधी से उड़ गया है. घर में रखे हालर मशीन भी छप्पर में दब गया. इस घटना से उन्हें 16 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.
मुखिया ने प्रभावितों से मिलकर सीओ को आवेदन देने को कहा, ज्यादातर घरों को पहुंचा नुकसान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement