घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र के भदुआ और बांकी पंचायत के विभिन्न गांवों में मंगलवार की रात हाथियों के झुंड ने जम कर तांडव मचाया और आठ घरों को तोड़ डाला तथा कई को क्षतिग्रस्त कर दिया. किसानों के घरों में रखे धान और चावल को चट कर गये. चाकुलिया रेंज के बांकी पंचायत के लेदा गांव के गीतलडीह में हाथियों ने सुकुमार सोरेन, डोमन सोरेन, दासमाथ सोरेन, मोची राम सोरेन के घर में को तोड़ 120 क्विंटल धान को नष्ट कर दिया.
केला बगान और पेड़ में लगे कटहलों को भी बर्बाद कर डाला है. लेदा गांव के तालाडीह में लक्ष्मण टुडू के घर के पीछे की दीवार व भदुआ पंचायत के युक्तिडीह गांव के कालिया सिंह मुंडा, मोची राम व मोहनी के घर को हाथियों ने तोड़ दिया. कलिया मुंडा के घर में रखे 10 क्विंटल धान को हाथी चट कर गये. मुढ़ाकाटी गांव के ग्राम प्रधान दुर्गा चरण मुर्मू की खेत में धान की फसल को हाथियों ने रौंद दिया. जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने बुधवार को बांकी और भदुआ पंचायत का दौरा किया.
चाकुलिया के रेंजर गोरख राम और घाटशिला के रेंजर सुशील कुमार वर्मा को घटना की जानकारी दी. प्रभारी वनपाल सिंह ने उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी. उन्हें ज्ञापन सौंपा. मौके पर युक्तिडीह के ग्राम प्रधान बाघराय हांसदा, वार्ड सदस्य प्रशांत सिंह, भाजपा नेता अप्पू मंडल समेत ग्रामीण उपस्थित थे.