21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाल का पानी पीते हैं जुगीडांग टोला के 30 परिवार

ग्रामीण कूपन नदी के किनारे गड्ढा से पेयजल लेते हैं, क्योंकि टोला में एक मात्र कुंआ बेकार है और चापानल नहीं है चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सिमदी पंचायत के सिमदी गांव के जुगीडांग टोला के 30 परिवार जनप्रतिनिधियों और सरकारी उपेक्षा के कारण कूपन नदी का पानी पीने के लिए अभिशप्त हैं. ग्रामीण इस […]

ग्रामीण कूपन नदी के किनारे गड्ढा से पेयजल लेते हैं, क्योंकि टोला में एक मात्र कुंआ बेकार है और चापानल नहीं है

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सिमदी पंचायत के सिमदी गांव के जुगीडांग टोला के 30 परिवार जनप्रतिनिधियों और सरकारी उपेक्षा के कारण कूपन नदी का पानी पीने के लिए अभिशप्त हैं. ग्रामीण इस नदी के किनारे बालू खोद कर चुआं बनाते हैं और पेयजल प्राप्त करते हैं. बुधवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी को ग्रामीणों ने गुणाधर महतो के नेतृत्व में टोला के पास रोका और पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की. विधायक ने आश्वस्त किया कि विधायक निधि से यहां एक कुंआ निर्माण कराया जायेगा.
चाकुलिया-पश्चिम बंगाल मुख्य सड़क से सटा कूपन नदी के किनारे बसे इस टोला में 30 परिवार निवास करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यहां लगाया गया चापानल वर्षों से बेकार पड़ा है. एक मात्र सरकारी कुंआ है. यह कुंआ बेकार पड़ा हैं. ऐसे में 30 परिवार के लोग कूपन नदी का पानी पीते हैं. ग्रामीणों ने विधायक से टोला जाने वाली सड़क के किनारे गार्डवाल निर्माण करवाने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि बरसात में नदी के पानी के बहाव से सड़क कट रही है. कभी कोई र्दुघटना हो सकती है. विधायक ने कहा कि यहां पर गार्डवाल निर्माण की अनुशंसा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें