Advertisement
बनकांटी की महिला की वज्रपात से मौत
गालूडीह : घाटशिला थाना क्षेत्र के बनकांटी गांव के कालिंदी बस्ती निवासी मोहन कालिंदी की पत्नी अंजना कालिंदी (25) की वज्रपात से मौत हो गयी. वह स्लैग से आयरन चुनने के लिए एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा गांव गयी थी. वह प्रति दिन इस काम के लिए बस से मुखियाडांगा जाती थी. शनिवार को सुबह […]
गालूडीह : घाटशिला थाना क्षेत्र के बनकांटी गांव के कालिंदी बस्ती निवासी मोहन कालिंदी की पत्नी अंजना कालिंदी (25) की वज्रपात से मौत हो गयी. वह स्लैग से आयरन चुनने के लिए एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा गांव गयी थी. वह प्रति दिन इस काम के लिए बस से मुखियाडांगा जाती थी. शनिवार को सुबह भी वह गयी थी.
परिजनों ने बताया कि शाम में बारिश के दौरान वज्रपात होने से स्लैग से आयरन चुनने के दौरान अंजना कालिंदी वज्रपात की चपेट में आ गयी. स्थानीय लोगों ने उसे उठा कर एमजीएम ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर आज बनकांटी पंचायत के मुखिया ठाकुर प्रसाद मार्डी, मृतक के पति एमजीएम गये और शव का पोस्टमार्टम कराया. मुखिया ने घाटशिला सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह से मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement