भारत सेवाश्रम बड़ाजुड़ी आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर रही थी छात्राएं
Advertisement
टुमांगकोचा : गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ मजदूरी कर रहीं सबर-बिरहोर लड़कियां
भारत सेवाश्रम बड़ाजुड़ी आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर रही थी छात्राएं मुसाबनी : टुमांगकोचा की बिरहोर और सबर लड़कियां आर्थिक परेशानी के कारण पढ़ाई छोड़कर मजदूरी कर रही हैं. टुमांगकोचा के करीब डेढ़ दर्जन बिरहोर-सबर लड़कियां भारत सेवाश्रम संघ बाड़ाजुड़ी आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर रही थी. इस साल परीक्षा परिणाम आने के बाद टोला […]
मुसाबनी : टुमांगकोचा की बिरहोर और सबर लड़कियां आर्थिक परेशानी के कारण पढ़ाई छोड़कर मजदूरी कर रही हैं. टुमांगकोचा के करीब डेढ़ दर्जन बिरहोर-सबर लड़कियां भारत सेवाश्रम संघ बाड़ाजुड़ी आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर रही थी. इस साल परीक्षा परिणाम आने के बाद टोला की प्राय: सभी लड़कियों ने विद्यालय छोड़ दी है. सातवीं पास करने वाली बिंदू बिरहोर ने बताया कि विद्यालय के एचएम ने आगे की पढ़ाई के लिए फीस मांगी. बिंदू ने कहा कि उसके पिता रामदास बिरहोर स्कूल फीस देने में असमर्थ थे, इसलिए आगे की पढ़ाई नहीं कर पायी. बिंदू ने कहा कि स्कूल की कुछ लड़कियों ने टुमांगकोचा एनपीएस में नामांकन कराया है
. वहीं छठी एवं सातवीं की अधिकांश छात्राएं आगे की पढ़ाई जारी रखने के बजाय विवशता में मजदूरी कर रही हैं. छाया बिरहोर कक्षा छह, सोमवारी बिरहोर कक्षा सात, बंसती बिरहोर कक्षा पांच, रिचाड़ बाहा बिरहोर कक्षा चार, पार्वती बिरहोर कक्षा चार के बाड़ाजुड़ी आवासीय विद्यालय की पढ़ाई छोड़ कर गांव में रह कर मजदूरी कर रही है. आर्थिक कारणों से पढ़ाई छोड़ कर मजदूरी कर रही बिरहोर बालिकाओं ने कहा वे आगे पढ़ाई करना चाहती है. लेकिन पारिवारिक स्थिति खराब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement