14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी : लाठी-डंडा लेकर निकली महिलाएं, शराब छोड़ भागे विक्रेता

चाकुलिया : चाकुलिया नागानल महिला समिति की सदस्यों का शराब बंदी अभियान नगर पंचायत क्षेत्र से गांवों में पहुंच गया है. शनिवार को समिति की अध्यक्ष तारा देवी सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने लाठी और डंडा से लैस होकर शराब बंदी रैली निकाली. टेंपों पर सवार होकर कमारीगोड़ा, सोनाहारा, गोविंदपुर पहुंची. महिलाओं को देख […]

चाकुलिया : चाकुलिया नागानल महिला समिति की सदस्यों का शराब बंदी अभियान नगर पंचायत क्षेत्र से गांवों में पहुंच गया है. शनिवार को समिति की अध्यक्ष तारा देवी सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने लाठी और डंडा से लैस होकर शराब बंदी रैली निकाली. टेंपों पर सवार होकर कमारीगोड़ा, सोनाहारा, गोविंदपुर पहुंची. महिलाओं को देख विक्रेता शराब छोड़कर भाग खड़े हुए. महिलाओं ने काफी मात्रा अवैध महुआ शराब बहा दिया. इसके बाद महिलाएं भातकुंडा पंचायत के काशियाबेड़ा गांव पहुंची.

महिलाओं ने एक घर से अवैध शराब और महुआ जाबा जब्त किया. वहीं गृह मालिक को चेतावनी देकर छोड़ दिया. सर्वप्रथम महिलाएं नगर पंचायत क्षेत्र के सोनाहारा पहुंची. यहां महिलाओं ने दो घरों से शराब जब्त कर नाली में बहा दिया. इसके बाद महिलाओं ने गोविंदपुर में कई बोतल शराब बहा दिया. महिलाएं टेंपो पर सवार होकर कमारीगोड़ा पहुंची. यहां भी महिलाओं ने को शराब जब्त कर नाली में बहा दिया. महिलाओं ने विक्रेताओं को शराब नहीं बेचने की चेतावनी दी.

महिलाओं के अभियान से अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया. अभियान में काली नाथ, झरना सिंह, कल्पना नाथ, विष्णु प्रिया सिंह, पूजा नाथ, शांति दूबे, तुलसी नाथ, शोमा सीट, डोला रानी दास, बेला नाथ, अरूपा नाथ, कानन नाथ समेत अनेक महिलाएं शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें