जमशेदपुर/घाटशिला : लोकसभा चुनाव में इस बार शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर महिला पोलिंग अफसर तैनात होंगी. इसकी जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, निर्वाचन शाखा के वरीय पदाधिकारी अनिल कुमार राय ने दी. उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देश पर महिला पोलिंग अफसरों की तैनाती शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर की जायेगी.
महिला कर्मचारियों की तैनाती पे स्केल के अनुसार पोलिंग अफसरों के तौर पर की जायेगी. चुनाव कराने के लिए एक बूथ पर एक पीठासीन पदाधिकारी सहित तीन मतदान पदाधिकारी होते हैं.
डीसी ने की नोडल अफसरों के साथ बैठक
मंगलवार को डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने नोडल अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. जिले में स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सभी कोषांग का गठन कर लिया गया है. कोषांग के पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी है. बैठक में निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह एसओआर अनिल राय, एडीसी गणोश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे, एडीएम बाल कृष्ण मुंडा सहित सभी कोषांग के नोडल अफसर उपस्थित थे.