वीर बिरसा फैंस सोसाइटी का स्थापना दिवस मना, रामदास ने कहा
धालभूमगढ़ : वीर बिरसा फैंस सोसाइटी का चौथा स्थापना दिवस शुक्रवार को कानीमहुली क्लब भवन में जयपाल सोरेन की अध्यक्षता में मना. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. उन्होंने कहा कि अलग राज्य निर्माण का जो उद्देश्य था, इसमें कहीं न कहीं भटकाव है. छात्र और युवा शक्ति ही राज्य को नयी दिशा और दशा सकते हैं. देश में केवल एक ही आंदोलनकारी हैं जिन्हें भगवान की उपाधि मिली है. वह बिरसा मुंडा हैं. बिरसा मुंडा के कारण सीएनटी एक्ट बनाने पर बाध्य होना पड़ा. राज्य सरकार कंपनी हित में सीएनटी एक्ट में संशोधन किया है.
यह संशोधन आदिवासी और मूलवासियों के विरुद्ध हैं. युवा जागरूक नहीं होंगे, तो अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. विशिष्ट अतिथियों में युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष चैतन मुर्मू, अर्जुन हांसदा, प्रसाद राव, पप्पू उपाध्याय ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा मिश्रा ने किया. इस मौके पर रूपचंद मार्डी, ठाकुर हसांसदा, डॉक्टर मुर्मू, शैलेन मुर्मू, रतन हांसदा, सिदू हेंब्रम उपस्थित थे.