13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गालूडीह : शादी से ठीक पहले युवती ने ट्रेन से कट दे दी जान

पोटका निवासी युवती का रविवार को होने वाला था विवाह गालूडीह : गालूडीह पश्चिम फाटक से एक किमी दूर पोल संख्या 224/19 और 224/18 के बीच अप लाइन पर रविवार सुबह विशाखा सिंह (26) ने ट्रेन से कट कर जान दे दी. वह पोटका प्रखंड के टांगरसाई गांव की निवासी थी. कई माह से वह […]

पोटका निवासी युवती का रविवार को होने वाला था विवाह

गालूडीह : गालूडीह पश्चिम फाटक से एक किमी दूर पोल संख्या 224/19 और 224/18 के बीच अप लाइन पर रविवार सुबह विशाखा सिंह (26) ने ट्रेन से कट कर जान दे दी. वह पोटका प्रखंड के टांगरसाई गांव की निवासी थी. कई माह से वह गालूडीह के बड़ा उलदा निवासी भवानी सिंह (30) के साथ रह रही थी. दोनों के परिजनों की रजामंदी से रविवार को ही पारंपरिक विधि-विधान के साथ शादी होने वाली थी.
शादी के दिन ही युवती ने सुबह में शौच जाने की बात कहकर घर से निकली और ट्रेन से कट गयी. रविवार को डोली उठने की बजाय उसकी अर्थी उठी. शादी समारोह की तैयारियां धरी की धरी रह गयीं. इस घटना से गांव और परिजनों में मातम छा गया.
गालूडीह : शादी से ठीक पहले…
सूचना पाकर सुबह में गालूडीह थाना प्रभारी थाना प्रभारी उमेश सिंह, एएसअइ चंदर टुडू दलबल के साथ पहुंचे. आरपीएफ के एएसआइ ए खान और हवलदार अ़ारएन सहाय भी पहुंचे. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बीमार थी, कल ही अस्पताल से लेकर घर लौटे थे: विशाखा सिंह के होने वाले पति भवानी सिंह ने बताया कि परिजनों की रजामंदी से कई माह पूर्व उसने विशाखा को अपने घर में रखा था. रविवार को रीति-रिवाज से शादी होने वाली थी. सभी तैयारियां कर ली गयी थीं. दो दिन पूर्व विशाखा की तबीयत खराब हुई थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. शनिवार को ही अस्पताल से लेकर घर पहुंचा था. उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. किसी से कोई झगड़ा और विवाद भी नहीं हुआ था. पुलिस यूडी केश दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें