घाटशिला : घाटशिला के विभिन्न स्कूलों में बुधवार को विद्या की देवी मां सरस्वती पूजी गयीं. बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय, बीडीएसएल महिला कॉलेज, संतनंदलाल स्मृति विद्या मंदिर, आदिवासी कल्याण छात्रावास, होली हार्ट, प्राइम पब्लिक स्कूल, टॉडलर रूस्ट स्कूल मऊभंडार, मारवाड़ी हिंदी प्लस टू, हिंदी मध्य विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, द ऑक्सफोर्ड कान्वेंट स्कूल समेत कई स्कूलों, कंप्यूटर संस्थान और कोचिंग सेंटरों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. इधर, विभिन्न क्लबों में भी मां सरस्वती की पूजा की गयी. पूजा को लेकर विद्यार्थी उत्साहित थे.
विद्यार्थियों ने पूजा होने तक उपवास रखा. सरस्वती पूजा के अवसर पर कई स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.विदित हो कि घाटशिला के काशिदा, नुवाग्राम, मऊभंडार, लालडीह, टुमानडुंगरी समेत कई जगहों पर मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है.
स्टार क्लब की कैशलेस पर पंडाल:घाटशिला के स्टार क्लब के सदस्यों ने मां सरस्वती की पूजा में इस वर्ष कैशलेस पर आधारित पंडाल बनाया है. पंडाल देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. 2 फरवरी को श्रद्धालुओं को खिचड़ी खिलायी जायेगी. क्लब के सदस्यों ने बताया कि यहां प्रत्येक वर्ष आकर्षक पंडाल बनाया जाता है. पूजा करने वाले सदस्यों में युवराज शुक्ला, विक्की शर्मा, सुभजीत मोहरी, अमर सिंह, राहुल प्रसाद जुटे हैं.