बहरागोड़ा कॉलेज. महात्मा गांधी की जीवनी पर सेमिनार, प्राचार्य डॉ महलीक ने कहा
Advertisement
इतिहास नहीं, तो वर्तमान भी नहीं
बहरागोड़ा कॉलेज. महात्मा गांधी की जीवनी पर सेमिनार, प्राचार्य डॉ महलीक ने कहा बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में मंगलवार को इतिहास विभाग के तत्वावधान में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसपी महलीक ने कहा कि जहां इतिहास नहीं है, वहां वर्तमान भी […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में मंगलवार को इतिहास विभाग के तत्वावधान में महात्मा गांधी की प्रासंगिकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसपी महलीक ने कहा कि जहां इतिहास नहीं है, वहां वर्तमान भी नहीं है. इतिहास के बिना वर्तमान और भविष्य अंधकार में है. उन्होंने कहा कि गांधी जी अहिंसा के पुजारी थे. जो कहते थे वहीं करते थे. गांधी जी की जीवनी पर दुनिया में सबसे ज्यादा किताबें लिखी गयी हैं. इतिहास, वर्तमान और भविष्य में गांधी जी की प्रासंगिकता ही है. डॉ महालीक ने कहा कि गांधी जी कहते थे ये दुनिया आवश्यकता के लिए बनी है.
लोभ के लिए नहीं. गांधी जी की जीवनी से सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. सेमिनार में प्रो भुवनेश्वरी षाड़ंगी, डॉ टीके मंडल, इंदल पासवान, डॉ बालकृष्ण बेहरा, मंजीत धावड़िया, छात्रा ऋतुपर्णा पाल, सोनाली सोम, तनुश्री सेन आदि ने गांधी जी की जीवनी पर चर्चा की. सेमिनार में प्रो बीरबल हेंब्रम, एसएल वंदे, डॉ पी बेरा, एन पात्र, प्रो एस कइवत्तर, जेएम साव, दिवाकर शर्मा आदि उपस्थित थे. संचालन डीके सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement